Home > मार्क जुकरबर्ग ने बेचा 100 साल पुराना घर, कीमत जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .San Francisco, CA, USA

मार्क जुकरबर्ग ने बेचा 100 साल पुराना घर, कीमत जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

  • फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने करीब 250 करोड़ में बेचा अपना घर
  • सैन फ्रांसिस्को स्थित यह आलीशान घर लगभग 100 साल पुराना बताया जा रहा है
  • 2012 में इस घर को मार्क जुकरबर्ग ने महज करीब 80 करोड़ रुपये में खरीदा था

Written by:Ashis
Published: July 26, 2022 05:13:51 San Francisco, CA, USA

सोशल मीडिया में क्रान्ति
लाने वाले फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg) के बारे में तो हम सभी जानते हैं. वर्तमान
में मार्क के पास कई आलीशान घर, वो भी अलग अलग शानदार लोकेशन पर मौजूद हैं. आपको
बता दें कि मार्क जुगरबर्ग आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो सुर्खियों में आ ही
जाता है. इस बार वह अपने आलीशान घर को बेचने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. जी
हां, मार्क जुगरबर्ग ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को (San
Francisco) स्थित अपने लग्जरी हाउस को बेच दिया है, 7,000 वर्ग फीट से
ज्यादा में बने इस आलीशान घर को उन्होंने 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़
रुपये में बेचकर इस साल सैन फ्रांसिस्को में सबसे महंगा घर बेचने का एक नया रिकॉर्ड
भी बना डाला है.

यह भी पढ़ें: Facebook Reels से हर महीने होगी 3 लाख रुपये की कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस

इस आलीशान घर की सटीक लोकेशन

सैन फ्रांसिस्कों के वीआईपी लोकेशन पर स्थित इस
आलीशान घर को मार्क जुकरबर्ग ने नवंबर 2012 में महज 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80
करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं इस साल उन्होंने इस घर को बेचने पर लागत से तीन
गुना से ज्यादा का मुनाफा कमा लिया है. वही इस घर के विज्ञापन में दर्ज जानकारी के
मुताबिक, इस घर का निर्माण 1928 में हुआ था. इस तरह से यह घर लगभग 100 साल पुराना
है. वहीं इस घर की लोकेशन की अगर बात की जाए, तो यह घर मिशन डिस्ट्रिक्ट (Mission District) और जुकरबर्ग सैन
फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर (Zuckerberg San Francisco General Hospital and Trauma Center) के
पास में स्थित है. लिबर्टी हिल (Liberty
Hill) स्थित यह घर वाकई में काफी शानदार है.

यह भी पढ़ें: Instagram पर क्रिएटर्स की होगी मोटी कमाई और यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे, जानें नया प्रोग्राम

मार्क के पास मौजूद है कई शानदार घर

2012 में खरीदे गए इस घर को जुकरबर्ग और उनकी
पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla
Chan) ने साल 2013 को और शानदार बनाने के लिए, इसमें कुछ चीजें ऐड करने के
साथ साथ इसकी साज साज पर करोड़ों डॉलर भी खर्च किए थे. दोनों लोगों ने अपने हिसाब
से लॉन्ड्री रूम (Laundry
Room), वाइन रूम (Wine
Room), वेट बार (Wet Bar)
और ग्रीनहाउस (Greenhouse)
जैसी चीजों को डिजाइन कराया था. वहीं आपको बता दें कि यह तो रही एक
घर की बात, इसके अलावा भी वर्तमान में जुकरबर्ग के पास सिलिकॉन वैली (Silicon Valley), लेक ताहोए (Lake Tahoe) और हवाई (Hawaii) में कई अन्य
लग्जरी घर मौजूद हैं. जो कि आलीशान होने के साथ साथ कीमत में भी काफी शानदार हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved