Home > LPG Cylinder Price Decrease: त्योहारी हो या चुनावी आखिरकार सरकार ने मानी महंगाई, सभी को मिलेगी घरेलू LPG पर 200 रुपये की सब्सिडी
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

LPG Cylinder Price Decrease: त्योहारी हो या चुनावी आखिरकार सरकार ने मानी महंगाई, सभी को मिलेगी घरेलू LPG पर 200 रुपये की सब्सिडी

घरेलू गैस सिलेंडरों पर 200 की सब्सिडी मिलेगी. (फोटो साभार: Twitter @ANI)

घरेलू गैस सिलेंडरों पर काफी समय बाद मिलेगा 200 रुपये का सब्सिडी उज्जवला योजना का इस्तेमाल कर रहे लोगों को होगा डबल फायदा घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को कैबिनेट ने मंजूरी दी है

Written by:Sandip
Published: August 29, 2023 05:57:57 New Delhi, India

LPG Cylinder Price Decrease: काफी समय से विपक्ष महंगाई को लेकर सवाल खड़े कर रही थी. इसमें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत प्रमुख रूप से थी. क्योंकि बीते कुछ सालों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जिस तरह से बढ़े हैं उससे गृहणियों का बजट बिगड़ा दिया है. लेकिन अब त्योहार हो या चुनाव उन्हें अब राहत मिलने वाली है. क्योंकि आखिरकार सरकार ने महंगाई को मानते हुए घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि, अब कई राज्यों में चुनाव होने हैं और साथ ही साल 2024 का भी चुनाव होना तो सरकार ने त्योहार पर इसकी घोषणा कर लोगों को मंहाई से राहत देने का फैसला किया है.

आपको बता दें, घरेलू गैंस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस बारे में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 29 अगस्त को जानकारी दी है. वहीं, सरकार ने कहा है कि इस फैसले के बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. यानी अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सब्सिडी मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol ने प्रोड्यूसर बनने से क्यों किया तौबा, कहा- ‘कोई सपोर्ट नहीं है’

LPG Cylinder Price Decrease

सरकार ने उज्जवला योजना के तहत मार्च 2023 में 200 रुपये की सब्सिडी देने की योजना को एक साल तक बढ़ा दिया था. वहीं, अब अतिरिक्त 200 रुपये की सब्सिडी लागू होगी तो उन्हें 400 रुपये की सब्सिडी का फायदा मिल पाएगा. वहीं, आम लोगों के लिए अब 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब 1000 रुपये से नीचे आ जाएंगे. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडर के दाम अलग-अलग है तो उसके मुताबिक ही, गैस सिलेंडर के दामों में कमी आएगी.

यह भी पढ़ेंः Rakshabandhan Don’ts: रक्षाबंधन पर क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

दिल्ली में इस समय 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) 1053 रुपये है. वहीं, कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का मूल्य (LPG Cylinder Rate) 1079 रुपये है. मुंबई में 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस की कीमत (LPG Cylinder Price in Mumbai) 1052.50 रुपये है. चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत (LPG Rate in Chennai) 1068.50 है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved