Home > केवल 634 रुपये में घर ला सकते हैं LPG Cylinder, जानें तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

केवल 634 रुपये में घर ला सकते हैं LPG Cylinder, जानें तरीका

LPG गैस के दाम बढ़ने से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे आप 634 रुपये में अपने घर एलपीजी सिलेंडर ला सकते हैं.

Written by:Sandip
Published: October 12, 2021 10:32:34 New Delhi, Delhi, India

घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़ने के बाद लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई है. गैस के दाम बढ़ने से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे आप 634 रुपये में अपने घर एलपीजी सिलेंडर ला सकते हैं. हालांकि, आपको बता दें, गैस सिलेंडर के दामों में कटौती नहीं की गई है. लेकिन आप 633.5 रुपये खर्च करेंगे तो आपको एलपीजी सिलेंडर मिल जाएगा.

दरअसल, हम उस सिलेंडर की बात कर रहे हैं जिसमें गैस दिखती भी है और वह 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है. राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो गैस वाले सिलेंडर की कीमत 899.5 रुपये है. लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 6,33.5 रुपये में आप भरवा सकते हैं. वहीं, 5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर केवल 502 रुपये में रिफिल होगा. वहीं, 10 किलो वाले एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर को भरवाने के लिए आपको मात्र 633.50 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा 10 हजार रुपये का सोना, जानें क्या है तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपोजिट सिलेंडर में मौजूदा सिलेंडर के मुकाबले 4 किलो गैस कम आएगी. पहले फेज में कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध है.

कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है. इसमें थ्री-लेयर हैं. अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है. अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी.

यह भी पढ़ेंः LPG Composite Cylinder: क्या है, कहां मिलेगा, कितनी कीमत है? सब जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved