Home > जानें कैसे बिना टोल टैक्स दिए कर सकेंगे सफर, Google मैप का ये फीचर कराएगा बचत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जानें कैसे बिना टोल टैक्स दिए कर सकेंगे सफर, Google मैप का ये फीचर कराएगा बचत

  • हाइवे पर सफर करने वालो के लिए काम की खबर.
  • गूगल मैप बेहद ही ख़ास अपडेट लेकर आया है.
  • गूगल मैप से आप रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स के बारे पता कर सकेंगे.

Written by:Kaushik
Published: April 08, 2022 04:11:00 New Delhi, Delhi, India

एक अप्रेल से सरकार ने राष्ट्रीय हाइवे में टोल टैक्स (Toll Tax) का रेट बढ़ा दिया है. देश की जनता वैसे भी महंगाई से परेशान है. अगर आप सफर के दौरान टोल टैक्स से बचना चाहते है और हजारों रुपये की बचत करना चाहते हैं तो अब आपके लिए गूगल मैप एक ख़ास तोहफा लेकर आया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर बेहद काम का है और आपको भी काफी पसंद आएगा. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ये फीचर और इसकी खासियत के बारे में. आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानिए आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है

गूगल मैप बेहद ही ख़ास अपडेट लेकर आया है, जिसकी वजह से आप टोल प्लाजा पर जाने से पहले ही उस पर दिए जाने वाले टैक्स को चेक कर सकते हैं. इसके बाद आप ये निर्णय ले सकते है कि आपको वहां से गुजरना है कि नहीं, इससे आप टोल के पैसे बचा सकते हैं. आप सफर के पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितना टोल देना होगा. वहीं अगर आप चाहते हैं कि आप बिना टोल दिए जाएं तो नई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रिकॉर्डतोड़ छूट पर मिल रहे हैं LPG सिलेंडर, जल्दी करें वरना हाथ से निकल जाएगा मौका

कैसे काम करेगा

Google Map Toll Price गूगल ने अपने गूगल मैप में Toll Price Feature को ऐड किया है. इसकी साहयता से आप अपनी ट्रिप शुरू करने के बाद रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स के बारे पता कर सकेंगे. इससे आप ये भी देखे सकते है कि किस टोल प्लाजा में कितना टोल टैक्स लगेगा. यदि आपको टोल नहीं देना चाहते. तो गूगल मैप आपको वो वाला रास्ता भी दिखाएगा जहां टोल प्लाजा होंगे ही नहीं. तो टैक्स देने से बचने के लिए आप इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें अपने PF का बैलेंस, इस महीने में आएगा ब्याज का पैसा

Android और iOS दोनों के लिए है

गूगल मैप का ये वाला फीचर एंड्राइड और IOS दोनों मोबाइल यूज़र्स के लिए बनाया गया है और ये बिलकुल फ्री है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इसी महीने से यह फीचर का प्रयोग कर पाएंगे. इस फीचर से ग्राहक को अधिक राहत मिलेगी और उन्हें अपना पसंदीदा और रूट चुनने में साहयता होगी. इस फीचर से आप काफी अधिक बचत कर पाएंगे और अपने हिसाब से चल पाएंगे कि टोल देना है या फिर अपना रूट बदलना है और गूगल आपकी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये सुपरहिट Business, होगी मोटी कमाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved