Home > LPG सिलेंडर बुकिंग करने से पहले जान लें ये कैशबैक ऑफर, लगेंगे मात्र 119 रुपये
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

LPG सिलेंडर बुकिंग करने से पहले जान लें ये कैशबैक ऑफर, लगेंगे मात्र 119 रुपये

Paytm अपने ग्राहकों को खास कैशबैक ऑफर दे रही है. इसके तहत LPG Cylinder की बुकिंग पर 700 रुपये तक का कैशबैट दिया जा सकता है.

Written by:Sandip
Published: March 25, 2021 06:16:51 New Delhi, Delhi, India

घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 819 रुपये पहुंच गए हैं. ऐसे में लोगों के जेब पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि, कुछ लोगों को सिलेंडर पर सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन Paytm अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रही है, जिससे आपको गैस सिलेंडर के लिए 119 रुपये ही चुकाने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर लेने जा रहे हैं तो पहले कर लें ये काम, मिलेगा 300 रुपये का सब्सिडी

Paytm अपने ग्राहकों को खास कैशबैक ऑफर दे रही है. इसके तहत LPG Cylinder की बुकिंग पर 700 रुपये तक का कैशबैट दिया जा सकता है. कैशबैक का फायदा उठाकर आप मात्र 119 रुपये में ही सिलेंडर अपने घर ला सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सस्ते LPG कनेक्शन के लिए सरकार कर रही है ये प्लान!

इसके लिए आप Paytm ऐप में जाकर रिचार्ज और पे बिल ऑप्शन पर जाएं. वहां आपको Book a Cylinder का विक्लप मिलेगा. इसमें आप अपने गैस एजेंसी को चुने और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी दर्ज करें. इसके बाद पेमेंट ऑप्शन में जाएं जहां आप ऑफर कोड में ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें.

यह भी पढ़ेंः Post Office में है IPPB सेविंग अकाउंट तो अब लगेगा ये नया चार्ज, जान लें

आपको बता दे, Paytm का कैशबैक ऑफर उन लोगों के लिए है जो Paytm ऐप से पहली बार गैस सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हैं. ये ऑफर कंपनी 31 मार्च तक के लिए दे रही है. बुकिंग के बाद आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा.

वहीं, Amazon पर गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 50 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar और PAN लिंक नहीं किया तो अब लगेगा जुर्माना, नहीं बढ़ने वाली है आखिरी तारीख!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved