Home > Vi के इस रिचार्ज के आगे फेल हुआ Jio का प्लान, बिंज ऑल नाइट की सुविधा
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Vi के इस रिचार्ज के आगे फेल हुआ Jio का प्लान, बिंज ऑल नाइट की सुविधा

  • वोडाफोन आइडिया का 299 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान है
  • 299 रुपये का प्लान जियो के प्लान को भी फेल कर देता है
  • Vi के 299 रुपये में इतना डेटा मिलेगा जिसे आप यूज भी नहीं कर पाएंगे.

Written by:Sandip
Published: March 22, 2022 03:24:13 New Delhi, Delhi, India

वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के लिए 299 रुपये का  रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमें आपको इतना डेटा मिलेगा जिसे आप पूरे महीने इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. इसके साथ फ्री कॉलिंग और एसएमएस के अलावा भी कई सुविधाएं दी जाती है जो इस रिचार्ज को सबसे अलग बनाती है. इस प्लान के आगे रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्लान भी फेल नजर आते हैं.

यह भी पढ़ेंः Zomato के नए डिलीवरी प्लान पर लोगों ने लिए जमकर मजे, हो गई Memes की बरसात

आपको बता दें, जियो के 299 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करता है. इस तरह ग्राहकों को कुल 56 जीबी डेटा मिल जाता है. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी है. इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स की मेंबरशिप भी दी जाती है.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder हुआ महंगा, देखें दिल्ली से लेकर पटना तक के ताजा रेट

लेकिन अगर वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये की रिचार्ज की बात करें तो इसमें भी 28 दिनों के लिए ये प्लान दिया जता है. लेकिन इसमें रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी है. लेकिन इस प्लान को अलग बनाने वाली सुविधा है ये है कि इसमें Vi Movies & TV Classic, वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट की सुविधा है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम 137 दिन बाद बढ़े, जानें अपने शहर के ताजा रेट

Vi प्लान के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट की सुविधा है. वीकेंड डेटा रोलओवर आपको पूरे हफ्ते का बचा हुआ डेटा शनिवार-रविवार को इस्तेमाल करने देता है. वहीं बिंज ऑल नाइट के जरिए आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, डेटा डिलाइट के तहत यूजर्स को 2GB डेटा का बैकअप हर महीने दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः क्या है CUET? सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए जानना जरूरी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved