Home > यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध की आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार खुलते ही बिखर गई
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध की आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार खुलते ही बिखर गई

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव से शेयर बाजार पर असर देखने को मिल रहा है. रूस के नए फैसले से भारतीय शेयर बाजार में अफरा-तफरी मच गई है.

Written by:Sandip
Published: February 22, 2022 04:19:45 Mumbai, Maharashtra, India

यूक्रेन और रूस के बीच किसी भी समय युद्ध शुरू हो सकता है. दोनों देशों के बीच के विवाद में पश्चिमी देशों में तनाव बढ़ गया है. वहीं, युद्ध के आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार पर इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (22 फरवरी) को खुलते ही बिखरते नजर आई है. कोरोबार शुरू होते ही सेंसेक्स एक ही झटके में 1000 अंक से ज्यादा गिर गया.

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 57000 से नीचे तो निफ्टी 17,000 के नीचे गिरकर खुला है. सेंसेक्स खुलते ही 1200 से ज्यादा प्लाइंट गिरकर 56,436 और निफ्टी 360 अंकों की गिरावट के साथ 16,847 अंकों पर खुला है.

यह भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में भारत भी हुआ शामिल, यूक्रेन मामले पर दी सभी देशों को ये सलाह

शेयर बाजार में आई सुनामी में कोई सेक्टर बच नहीं सका. सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी गई. बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में सभी 30 लाल निशान में कोराबार कर रहा है. सबसे बड़ी गिरावट डॉ रेड्डीज के शेयर में जो 2.09 फईसदी की गिरावट के साथ 4173 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.

इससे पहले सोमवार को लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. पिछले सप्ताह 5 में से 4 दिन घाटे में रहे बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत भी नुकसान के साथ की. सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 149.38 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 57,683.59 अंक पर रहा. निफ्टी 69.65 अंक (0.40 फीसदी) के घाटे के साथ 17,206 अंक पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ेंः Ukraine crisis: पुतिन के इस फैसले से अब कभी भी शुरू हो सकता युद्ध, अमेरिका ने भी उठाया ये कदम

शेयर बाजार पर रूस और यूक्रेन के बीच विवाद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. पहले रूस और अमेरिका के बीच बातचीत की बात सामने आई तो बाजार में सुधार देखने को मिला. लेकिन जब दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई. वहीं रूस ने यूक्रेन ने दो बागी इलाकों दोनेत्सक (Donetsk) और लुगान्सक (Lugansk) को स्वतंत्र मानने का ऐलान कर दिया. इससे स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved