Home > EPS पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! पेंशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

EPS पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! पेंशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

अब आपको पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. EPS पेंशनर्स की पेंशन महीने की आखिरी तारीख तक उनके पेंशन खाते में पहुंच जाएगी.

Written by:Sandip
Published: January 19, 2022 06:26:12

इंप्लॉई पेंशन स्कीम या EPS की सुविधा लेनेवालों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. EPS पेंशनर्स की पेंशन महीने की आखिरी तारीख तक उनके पेंशन खाते में पहुंच जाएगी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के संज्ञान में आया कि EPS पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान नियत तारीख पर खाते में जमा नहीं किया जाता है.इसके परिणामस्वरूप पेंशनभोगियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः ATM Card होने वाला है एक्सपायर तो 3 महीने पहले भी कर सकते है अप्लाई, SBI ने बताया ये सॉल्यूशन

अब पेंशन के लिये नहीं करना पड़ेगा इंतजार

ईपीएस पेंशनर्स की इसी कठिनाई के मद्देनजर ईपीएफओ ने 13 जनवरी 2022 को एक सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर में कहा गया है कि अब ऐसे उपाय किए गए हैं जिसके जरिये पेंशनर्स को सिर्फ मार्च महीने को छोड़कर बाकी सभी महीनों में पेंशन महीने के अंतिम वर्किंग डे से पहले ही मिल जायेगी.अब उन्हें पेंशन के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा।इसके अलावा ईपीएफओ ने यह भी कहा, यह भी सुनिश्चित किया जा सकता है कि पेंशन वितरण करने वाले बैंकों को पेंशन, पेंशनभोगियों के खातों में जमा होने से दो दिन पहले से ज्यादा पहले नहीं भेजी जाए.”

यह भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिल रहा ये 2700 रुपये का खास ऑफर, जानिए Booking करने का प्रॉसेस

पेंशन को लेकर मिल रही थी लगातार शिकायते

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कहा कि लोगों को पेंशन समय पर न मिलने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों के मद्देनजर अब सही समय से पेंशन राशि जमा कराने के आदेश दिए गये हैं. सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि सभी कार्यालयों को सलाह दी जाती है कि दिए गए निर्देश को सुनिश्चित करने के लिए अपने संबंधित क्षेत्राधिकार के तहत पेंशन वितरण करने वाले बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें.

यह भी पढ़ेंः ATM से पैसे निकालते वक्त लाल बत्ती जली तो हो जाएं सावधान, जानें क्या करें

क्या है EPS

संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 58 की उम्र के बाद पेंशन मिलती है। इसके लिए कर्मचारी के लिए कम से कम 10 साल की नौकरी करना अनिवार्य है.सभी कर्मचारी जो ईपीएफ में योगदान करने के पात्र हैं, वे ईपीएस के लिए पात्र हैं. बता दें कि EPF में 2 तरह की योजनाओं में आपका पैसा जमा होता है. पहला प्रोविडेंट फंड (EPF) और दूसरा पेंशन फंड (EPS) होता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना में 5 हजार के निवेश से कमाएं पूरे 16 लाख रुपये, जानिए कैसे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved