Home > दिवाली के बाद Gold-Silver की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिवाली के बाद Gold-Silver की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट

धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के दाम कुछ सस्ते हुए थे. लेकिन अब फिर से इसके रेट बढ़ गए हैं. सोमवार (8 नवंबर) को सोने आर चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Written by:Sandip
Published: November 08, 2021 09:15:30 New Delhi, Delhi, India

दिवाली के समय सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के दाम कुछ सस्ते हुए थे. लेकिन अब फिर से इसके रेट बढ़ गए हैं. सोमवार (8 नवंबर) को सोने आर चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय बाजार में सोमवार सुबह 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 439 रुपये बढ़ी. इसके बाद 10 ग्राम सोने का दाम 48,141 रुपये पहुंच गया.

वहीं, एक किलो चांदी की कीमत भी बढ़कर 64631 रुपये हो गई है. आपको बता दें, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (5 नवंबर) को इसकी कीमत 63551 रुपये थी, जिसकी तुलना में चांदी 1080 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है.

यह भी पढ़ेंः अगर आप किराये घर में रहते हैं और टैक्सपेयर हैं तो रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 995 शुद्धता वाले गोल्ड के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार सुबह इसकी कीमत 47948 रुपये हो गई है. शुक्रवार की तुलना में 995 शुद्धता वाला गोल्ड 437 रुपये महंगा हो गया. 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 402 रुपये, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड में 329 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ेंः EPFO की नई नोटिस के बारे में जान लें, सोशल मीडिया यूजर्स को किया है अलर्ट

रोजाना गोल्ड और सिल्वर के दामों की जानकारी दिन में दो बार दी जाती है. ibjarates.com वेबसाइट पर दिन में दो बार सोने-चांदी के दामों के बारे में बताया जाता है. पहला आंकड़ा रोजाना दोपहर को जारी किया जाता है, जबकि दूसरा आंकड़ा शाम को आता है.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: सिर्फ 50 हजार रुपये से शुरू करें ये बिजनेस और कमाएंगे लाखों, सरकार दे रही सब्सिडी

ibja केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गईं छुट्टियों, शनिवार एवं रविवार को रेट नहीं करता है. ऐसे में अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जानें क्या होता है Salary Account? इससे मिलने वाले फायदों पर भी नजर डालें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved