Business Idea: अगर कोई व्यक्ति नया बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहा है तो उसके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको ऐसे बिजनेस से अवगत करवाएंगे जिसमें आप कम निवेश में ज्यादा पैसे की कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस है मुर्गी पालन का. इंग्लिश में इसको Poultry Farming कहते हैं. अगर आप छोटे पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू करोगे तो आपको कम से कम 50 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच में निवेश करना पड़ेगा. अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत 1,500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग से करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख प्रति महीना कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: नौकरी के साथ-साथ घर बैठे कर सकते ये बिजनेस, इनकम सोर्स के जानें ये तीन तरीके

कितने पैसे करने होंगे निवेश?

अगर कोई व्यक्ति छोटे पैमाने पर पोल्ट्री फॉर्म बिजनेस की शुरुआत करना चाहता है तो उसे कम से कम 50 हजार रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच में खर्च आ सकता है. अगर वह इस बिजनेस को और बड़े स्तर पर सेटअप करने की सोच रहा है तो इस बिज़नेस में लगभग 1.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच में खर्च आ सकता है. आप पोल्ट्री बिजनेस को शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से बिजनेस लोन की प्राप्ति कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपकी जेब रहती है खाली? करें ये 5 काम, नहीं होगी पैसों की कमी

सरकार देगी 35 फ़ीसदी सब्सिडी

आपको बता दें की पोल्ट्री फॉर्म के बिजनेस के लोन पर 25 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाती है. वही SC/ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 फ़ीसदी हो जाती है. पोल्ट्री फॉर्म के बिजनेस की यही खासियत है कि इसमें कुछ रकम आपको खुद लगानी होती है और बाकी आप लोन के रूप में बैंक से प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः इन बिजनेस से आप कमा सकते हैं लाखों, घर खर्च के पैसे जितना ही करना होगा निवेश

किस तरह करें बिजनेस की प्लानिंग?

पोल्ट्री फार्म के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके लिए ट्रेनिंग लेना बहुत आवश्यक है. 1,500 मुर्गियों के टारगेट से काम शुरू करने के लिए आपको 10 फ़ीसदी अधिक चूजों की खरीद करनी होगी क्योंकि असमय बीमारी के चलते मुर्गियों के मरने का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: इस बिजनेस में लगा दीजिए सिर्फ 15 हजार, 3 महीने में कमा लेंगे 3 लाख, जानिए कैसे?

अंडा कर देगा आपको मालामाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें देश में अंडों के दाम बढ़ने लगे हैं. सर्दियों में अधिक लोगों द्वारा अंडों का सेवन किया जाता है. अक्टूबर के शुरुआत में ही अंडा 7 रुपये का बिक रहा था. हैरान करने वाली बात तो यह सामने आ रही है कि अंडों के दाम के साथ-साथ मुर्गियों के दामों में भी काफी उछाल देखा गया है.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: Zomato के साथ आप भी कमा सकते हैं आसानी से 50-60 हजार रुपये हर महीने

मुर्गिया खरीदने का बजट 50 हजार रुपये

एक लेयर पैरेंट बर्थ की काॅस्ट लगभग 30 से 35 रुपये होती है. इसका मतलब आपको मुर्गियां खरीदने के लिए लगभग 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा. मुर्गियों को पालने के लिए आपको अलग-अलग तरह का खाना भी खिलाना पड़ता है और उसके साथ ही मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना में सिर्फ 1500 निवेश कर बने लखपति, जानें 31 लाख रिटर्न पाने का तरीका

20 हफ्तों में आ सकता है 3 से 4 लाख रुपयों का खर्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें 20 हफ्तों तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च करीब एक से डेढ़ लाख रुपये आता है. 1 लेयर पैरेंट बर्ड 1 साल में लगभग 300 अंडे देती है. मुर्गियां 20 हफ्तों के बाद अंडे देना शुरु कर देती है और साल भर तक अंडे देती रहती है. 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर करीब 3 से 4 लाख का खर्च आ जाता है.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: IRCTC से जुड़ कर ऐसे कर सकते हैं आप भी मोटी कमाई

सालाना कर सकते हैं 14 लाख रुपये की कमाई

अगर हिसाब लगाएं तो 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे प्राप्त होते हैं. इनमें से कुछ अंडे बर्बाद भी हो सकते हैं तो उनको हटाकर अगर आपके पास 4 लाख अंडे बचते हैं तो थोक भाव में एक अंडा 6 रुपये की दर से बेच सकते हैं. यानी साल भर में आप सिर्फ अंडे बेचकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: सिर्फ 15 हजार के निवेश से इस बिजनेस से कमाएं लाखों, जानिए कैसे?