Home > गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बनें, अंबानी पीछे रह गए
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बनें, अंबानी पीछे रह गए

  • Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.
  • अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल से गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 
  • ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 118 बिलियन डॉलर हो गई है.

Written by:Akashdeep
Published: April 12, 2022 11:43:43 New Delhi, Delhi, India

Adani Group के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani) अपनी कुल संपत्ति में भारी वृद्धि के बाद 100 अरब डॉलर के क्लब में प्रवेश करने के साथ ही ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के शीर्ष-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, गौतम अडानी 118 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ विश्व स्तर पर सबसे अमीर भारतीय हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के नालंदा में बाल-बाल बचे सीएम नीतीश कुमार, कार्यक्रम में बलास्ट

अडानी ने गूगल के प्रसिद्ध संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन (Larry Page and Sergey Brin) को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी कुल संपत्ति एक हफ्ते में 18 अरब डॉलर से अधिक हो गई है. गौतम अडानी की कुल संपत्ति इस साल 4 अप्रैल को 100 अरब डॉलर से ऊपर थी, जो एक साल पहले 57 अरब डॉलर थी. 

टेस्ला के एलन मस्क (Elon Musk) ने 249 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) 176 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं, फ्रांसीसी बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) 139 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं, बिल गेट्स (Bill Gates) 130 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर है, वॉरेन बफेट (Warren Buffett) 127 अरब डॉलर पांचवें स्थान पर हैं. भारत के अडानी छठे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘नींबू अब दूध नहीं दिमाग फाड़ रहा है’, ट्विटर पर मिम्स देख हो जाएंगे लोटपोट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 97 अरब डॉलर है और ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक में 11वें स्थान पर है. दुनिया के टॉप 10 रईसों में गौतम अडानी औ़र वॉरेन बफेट ही ऐसे दो नाम है जिनकी संपत्ति में इस साल भारी इजाफा हुआ है. वर्ना बाकी रईसों को नुकसान उठाना पड़ा है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था और अन्य रिपोर्टिंग में बदलाव के आधार पर व्यक्तिगत संपत्ति को मापता है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: देवघर रेस्क्यू ऑपरेशन में फिर हादसा, ऊंचाई से गिरकर महिला की मौत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved