Home > Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos को पछाड़ा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos को पछाड़ा

अरबपति बिजनेस टाइकून गौतम अडानी (Gautam Adani) अब फोर्ब्स की सूची में बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 16, 2022 08:02:55 New Delhi, Delhi, India

अरबपति बिजनेस टाइकून गौतम अडानी (Gautam Adani) अब फोर्ब्स की सूची में बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अध्यक्ष की कुल संपत्ति अब $155.5 बिलियन (12.37 लाख करोड़ रुपए) है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं गौतम अडानी?

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति में 5.2 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जो 3.49 प्रतिशत की वृद्धि है. वह फ्रेंच बिजनेस टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस से काफी आगे हो गए हैं. अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क सबसे ऊपर हैं.

फॉर्ब्स पेज का स्क्रीनशॉट

टॉप 10 की लिस्ट में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 92.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे भारतीय हैं. शीर्ष दस सूची में अन्य अरबपतियों में बिल गेट्स, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: BJP की तमिलनाडु यूनिट पीएम मोदी के बर्थडे पर नवजात शिशुओं में बांटेगी सोने की अंगूठियां!

अडानी ने 30 अगस्त को लुइस वुइटन के बॉस अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. यह पहली बार था जब किसी एशियाई को टॉप तीन अरबपतियों में स्थान दिया गया था.

गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर ग्रुप अदानी ग्रुप के संस्थापक हैं. अहमदाबाद, भारत में स्थित बुनियादी ढांचा समूह भारत का सबसे बड़ा थर्मल कोयला उत्पादक और सबसे बड़ा कोयला व्यापारी भी है. उनके 13 अरब डॉलर (राजस्व) अदानी समूह के हितों में बुनियादी ढांचा, सामान, बिजली उत्पादन और पारेषण, और रियल एस्टेट शामिल हैं।जली उत्पादन और पारेषण, और रियल एस्टेट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Namibia से लाए गए चीतों को अपने बर्थडे पर रिहा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

मार्च 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर और अदानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75% हिस्सेदारी है. वह अदानी टोटल गैस का लगभग 37%, अदानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65% और अदानी ग्रीन एनर्जी के 61% मालिक है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved