अडाणी समूह (Adani Group) सीमेंट के बाद अब स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रहा है. अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने बड़े अस्पतालों, डायग्नॉस्टिक श्रृंखला और ऑनलाइन और डिजिटल फार्मेसी के अधिग्रहण के जरिये इस क्षेत्र में उतरने की तैयारी की है. समूह ने इसके लिए एक नई कंपनी का गठन भी किया है.

यह भी पढ़ेंः बैंक में पैसों की लेनदेन से जुड़े नियम बदले, पोस्ट ऑफिस में भी होगा लागू

समूह की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि इस उद्देश्य से 17 मई, 2022 को एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड (AHVL) का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ेंः ये कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी के बदले दे रही है गोल्ड, जानें वजह

AHVL स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गतिविधियों का परिचालन करेगी. यह कंपनी चिकित्सा और जांच सुविधाओं की स्थापना और संचालन के अलावा, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी आधारित सुविधाओं, शोध केंद्रों आदि का गठन करेगी.

समूह ने कहा कि एएचवीएल का कारोबारी परिचालन समय के साथ शुरू होगा. बंदरगाह से लेकर हवाईअड्डा और ऊर्जा क्षेत्र में परिचालन करने वाला समूह हाल में सीमेंट क्षेत्र में उतरा है. समूह ने स्विट्जरलैंड की सीमेंट कंपनी होल्सिम के भारतीय परिचालन का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण किया है.

यह भी पढ़ेंः मई में दूसरी बार बढ़े Domestic LPG cylinder के दाम, जानें नया रेट

स्वास्थ्य क्षेत्र में उतरने के लिए समूह की कई बड़े खिलाड़ियों के साथ बात चल रही है. अडाणी समूह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में चार अरब डॉलर का निवेश कर सकता है. बताया जाता है कि अडाणी समूह और पीरामल हेल्थकेयर सार्वजनिक क्षेत्र की फार्मास्युटिकल कंपनी एचएलएल हेल्थकेयर लि. के अधिग्रहण की दौड़ में हैं.

यह भी पढ़ेंः शुरू करें ‘लाल सोने’ की खेती, कमाई होगी इतनी कि नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे

सरकार ने दिसंबर, 2021 को कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी क्षेत्र की इकाइयों को बेचने का फैसला किया था. इसके लिए करीब सात शुरुआती बोलियां मिली हैं.