Home > Business Idea: शहद के बिजनेस से आप कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानें कुछ जरूरी बातें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Business Idea: शहद के बिजनेस से आप कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानें कुछ जरूरी बातें

खादी ग्रामोद्योग विभाग ने हनी मिशन योजना की शुरुआत की है. इसके जरिए अगर कोई किसान अधिक पैसा कमाना चाहता है तो वह इस रोजगार को शुरू करके मोटी कमाई कर सकता है.

Written by:Sneha
Published: November 27, 2022 08:32:11 New Delhi, Delhi, India

Honey Business Idea: खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने पिछले तीन सालों में किसानों और बेरोजगार युवकों को मधुमक्खी (Bee) पालने के लिये एक लाख से अधिक बॉक्स दिये हैं. आयोग ने यह ‘हनी मिशन’ (Honey Mission) के तहत किया है. कुछ दिन पहले खादी ग्रामोद्योग विभाग ने हनी मिशन योजना की शुरुआत की है. जिसके जरिए अगर कोई किसान अधिक पैसा कमाना चाहता है तो वह इस रोजगार से शुरुआत कर सकता है.

यह भी पढ़ें: इन गलतियों के चलते आपको नहीं मिलता ट्रेन का Confirm Ticket, तुरंत सुधारें

शहद मिशन के तहत मधुमक्खी पालन कर लोग अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं. अब एक ऐसी तकनीक आ गई है, जिससे मधुमक्खियां शहद निकालते समय मरती नहीं हैं. मोम और पौलन भी बनाए जाते हैं. इससे किसान ही नहीं बेरोजगार युवा भी इसे रोजगार के रूप में अपना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने रद्द की 30 ट्रेनें, रोडवेज 1 दिसंबर से चलाएगा ज्यादा बसें, जानें डिटेल्स

सरकार करती है सपोर्ट

अगर आप इस स्कीम के तहत हनी प्रोसेसिंग प्लांट लगाना चाहते हैं तो कमीशन की ओर से आपको 65 फीसदी लोन दिलाया जाता है और खादी ग्रामोद्योग आपको 25 फीसदी सब्सिडी भी देता है यानी कि आपको केवल 10 फीसदी पैसा लगाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Business Tips: IRCTC से सिर्फ टिकट बुक करते हैं? अब इससे पैसा भी कमाइए, जानें कैसे

मासिक आय

KVIC के अनुसार, शहद के बिजनेस में से 4% में वर्किंग लॉस शामिल होना चाहिए. इससे आपकी सालाना बिक्री 48 लाख हो जाएगी. लगभग 34.15 लाख रुपये के अपने वार्षिक खर्चों में कटौती करने के बाद, आपकी वार्षिक आय लगभग रु. 13.85 लाख रु. यानी आप आसानी से हर महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपके खाते में 15 हजार रुपये हैं? अगर हां तो तुरंत करें निवेश, होगी बंपर कमाई!

16 लाख रुपये का कर्ज मिलेगा

KVIC के मुताबिक, अगर आप 20 हजार किलो सालाना शहद का प्लांट लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके ऊपर 24.50 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसमें से आपको सरकार की तरफ से करीब 16 लाख रुपये का कर्ज मिले जाएगा. जबकि मार्जिन मनी के तौर पर आपको 6.15 लाख रुपये मिलेंगे और आपको अपनी ओर से करीब 2.35 लाख रुपये ही निवेश करने होंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved