Uniparts India IPO: अगर आप काफी समय से शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना चाहते थे लेकिन सही समय का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ. एक बार फिर निवेश (Investment) करने का सही मौका आ गया है. एक और कंपनी का आईपीओ जल्द ही खुलनवे वाला है.

इंजीनियरिंग सॉल्यूशन (Engineering Solutions) उपलब्ध कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ (Uniparts India IPO) निवेश के लिए 28 नवंबर को खुल रहा है. कंपनी ने 836 करोड़ रुपये का फंड जमा करने का प्लान बनाया है जिसके लिए 548 से 577 रुपये प्रति शेयर का प्राइस लगना लगभग तय है.

यह भी पढ़ें :महिलाएं शादी के बाद तुरंत निपटा लें PAN Card से जुड़ा ये काम, वरना होगा भारी नुकसान!

Uniparts India IPO जल्द खुलेगा

कंपनी के मुताबिक, तीन दिन का इश्यू 30 नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खोला जाएगा. इसके बाद ये 2 दिसंबर को बंद कर दिया जाएगा. एंकर निवेश 29 नवंबर को शेयर्स की बोलियां लगाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: New Financial Rules from 1st December: अगले महीने से बदलेंगे ये 4 नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स ग्रुप और इस समय के इनवेस्टर्स के 14,481,942 शेयर्स की बिक्री पेशकश पर आधारित रहेगा. कंपनी को पब्लिकली निर्गम से कोई आय नहीं मिलेगी. यूनिपार्ट्स ने इससे पहले दिसंबर, 2018 और सितंबर, 2014 में SEBI के पास IPO के दस्तावेज जमा किए थे. उसे मंजूरी मिल गई थी लेकिन तब कंपनी आईपीओ नहीं लाई थी.

यह भी पढ़ें: इन 2 बैंकों ने बढ़ा डाला FD रेट! ग्राहकों को मिलेगा 7.55 प्रतिशत तक बंपर रिटर्न

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास 15 हजार रुपये होने चाहिए .15 हजार रुपये में आपको लिस्टिंग के समय 26 शेयर्स मिल सकेंगे. अगर शेयर प्रीमियम के साथ खुलता है तो आपको इसका फायदा मिल सकेगा. अगर आप ये मुनाफा चाहते हैं तो आपको पहले 15 हजार कुर्बान करने होंगे क्योंकि इसके बाद आपको अच्छा मुनाफा होगा इसकी संभावना ज्यादा है.