Home > Business Idea: Zomato के साथ आप भी कमा सकते हैं आसानी से 50-60 हजार रुपये हर महीने
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

Business Idea: Zomato के साथ आप भी कमा सकते हैं आसानी से 50-60 हजार रुपये हर महीने

जोमैटो देश के करीब सभी राज्यों में पहुंच चुका है वह अब हर शहर तक पहुंचने के लिए काम कर रहा है. इसके लिए अब जोमैटो ने खुद के साथ बिजनेस की शुरुआत की है.

Written by:Sandip
Published: October 26, 2021 12:40:26

फूड डेलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) काफी मशहूर हो चुकी है. ये पूरे इंडिया में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पैर पसार रही है. जोमैटो के माध्यम से देश के छोटे-बड़े होटल वालों की अच्छी कमाई हो रही है. दरअसल जोमैटो होटलों से टाइअप कर ग्राहकों को घर तक फूड डिलिवरी करने का काम कर रहा है. अब जोमैटो अब अपने ग्राहकों को भी पैसा कमाने का मौका दिया है. इसके जरिए आप हर महीने 50 से 60 हजार रुपये की कामाई कर सकते हैं.

जोमैटो देश के करीब सभी राज्यों में पहुंच चुका है वह अब हर शहर तक पहुंचने के लिए काम कर रहा है. इसके लिए अब जोमैटो ने खुद के साथ बिजनेस की शुरुआत की है. जिससे अच्छी आय हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Phonepe यूजर्स के लिए जरूरी खबर, आप भी करते हैं इस ऐप से रिचार्ज तो जान लें ये नियम

जोमैटो के साथ कैसे करें बिजनेस

ज़ोमैटो (Zomato) के साथ काम करने से पहले होटल के लिए ये कुछ पात्रता है जो कि आपको इसे पूरा करना पड़ता है. इसके लिए पार्टनरशिप, एलएलपी या फिर प्राइवेट लिमिटेड की आवश्यकता पड़ती है. बिजनेस के आकार और टर्नओवर के हिसाब से आपको FSSAI लाइसेंस की जरूरत होती है. इसके अलावे शॉप एक्ट लाइसेंस और GST की भी आवश्कता होती है.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: इस पौधे के पत्ते से होगी लाखों की कमाई, 30 प्रतिशत सब्सिडी की भी मिलेगी सुविधा

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले होटल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Zomato के व्यापार App में जाना होगा.

उसके बाद आपको अपने रेस्टोरेंट का नाम रजिस्ट्रेशन करवाना होता हैं.

आप पहले सभी जानकारियों को पढ़ कर भर दें.

सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट करने पर आपका होटल रजिस्ट्रर्ड हो जाएगा.

उसके बाद Zomato आपसे संपर्क करता है और आपके माध्यम से प्रदान की गई डिटेल्स को वेरीफ़ाई भी करेगा.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: IRCTC से जुड़ कर ऐसे कर सकते हैं आप भी मोटी कमाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved