Home > संसद में 1 फरवरी को पेश होगा बजट, Budget session दो हिस्सों में हो सकता है
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

संसद में 1 फरवरी को पेश होगा बजट, Budget session दो हिस्सों में हो सकता है

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होगा.

Written by:Akashdeep
Published: January 14, 2022 06:08:18 New Delhi, Delhi, India

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र (Budget session) का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. बजट का दूसरा सत्र 14 मार्च को फिर से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. सरकार 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी. 

* 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा.

सत्र का पहला हिस्सा 11 फरवरी को समाप्त होगा.

सूत्रों ने बताया कि एक महीने के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च से शुरू होगा और आठ अप्रैल को समाप्त होगा. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज कोरोना के 25,000 मामले आएंगे, पिछले दिन से करीब 4 हजार कम

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर संसद भवन परिसर में उठाए गए स्वास्थ्य से संबंधित कदमों और अन्य तैयारियों का जायजा लिया था. संसद के करीब 400 कर्मचारियों से कोविड से संक्रमित होने की पृष्ठभूमि में रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अधिकारियों से आगामी बजट सत्र को सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिए जरूरी उपाय करने को कहा था. 

सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद भवन और अब राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना कि एंट्री हो चुकी है. गुरुवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को नियमित आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच में खड़गे के कोविड से संक्रमित होने का पता चला.

यह भी पढ़ें: कौन थे रिपोर्टर कमाल खान? निडर पत्रकारिता के लिए नाम कमाया और कई अवॉर्ड जीते

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved