Home > JIO का बड़ा धमाका, 200 रुपये देकर ले सकते हैं 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

JIO का बड़ा धमाका, 200 रुपये देकर ले सकते हैं 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा!

  • Jio Fiber ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है
  • जियो फाइबर के नए प्लान पर 14 ओटीटी प्लेफॉर्म्स देख सकते हैं
  • जियो फायबर का प्लान नए और मौजूदा ग्राहक दोनों के लिए है

Written by:Sandip
Published: April 19, 2022 04:58:57 New Delhi, Delhi, India

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के Jio Fiber ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर की पेशकश की है. कंपनी ने Jio Fiber Bonanza प्लान पेश किय है. इस प्लान का फायदा मौजूदा ग्राहक और नए ग्राहक दोनों को फायदा मिलेगा. कंपनी ने इस प्लान को जियो फाइबर पोस्टपेड कैटेगरी में लॉन्च किया है. इसमें नए कस्टमर्स को जीरो कॉस्ट पर एंट्री मिल रही है.

बता दें, जियो फाइबर के नए प्लांस की शुरुआत 399 रुपये से होती है और कंपनी इसमें OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी दे रही है. जिसमें 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Jio के New Offer पर 2 साल की वैद्यता के साथ मिलेगा फ्री मोबाइल! जानें कैसे?

JIO Fiber प्लान में क्या-क्या मिलता है

जियो फाइबर पोस्टपेड कनेक्शन के साथ इनटनेट बॉक्स (गेट वे राउटर), सेट टॉप बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, इन सब चीजों की कीमत करीब 10 हजार रुपये होती है. इसके साथ 100 रुपये एक्स्ट्रा देने पर यूजर्स को अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का एक्सेस मिलेगा. लेटेस्ट ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के लिए 399 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत अदा करनी होगी. सिर्फ 100 से 200 रुपये एक्स्ट्रा देकर यूजर्स 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Jio लाया शानदार ऑफर, डाटा के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, देख सकेंगे IPL 2022

आपको बता दें, जियो फाइबर के नए प्लांस 22 अप्रैल 2022 से उपलब्ध होंगे. जियो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को Disney+ Hotstar, Zee5, Sony liv, Voot, Sunnxt, Discovery+, Hoichoi, Alt balaji, Eros Now, Lionsgate, Shemaroo Me, Universal+, Voot Kids, Jio Cinema समेत 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. इन सभी एंटरटेनमेंट ऐप्स को यूजर्स छोटी और बड़ी स्क्रीन दोनों पर एन्जॉय कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः टाटा प्ले फाइबर का ये जबरदस्त प्लान मचा रहा धूम, अब क्या करेंगे Jio-Airtel?

Jio Fiber Postpaid कनेक्शन लेने के लिए यूजर्स को My Jio ऐप पर जाना होगा. यहां उन्हें एंटरटेनमेंट प्लान्स पर क्लिक करना होगा. अब यूजर्स को नए प्लान के लिए एडवांस रेंट पे करना होगा.  मौजूदा प्रीपेड यूजर्स अपने प्लान को पोस्टपेड में माइग्रेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें OTP के जरिए अपना नंबर वेरिफाई करना होगा. माय जियो ऐप से अपना प्लान चुनकर पेमेंट करना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved