Home > मात्र 12500 रुपये से तैयार होगा 40 लाख का मोटा फंड! जान लें निवेश का ये शानदार तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

मात्र 12500 रुपये से तैयार होगा 40 लाख का मोटा फंड! जान लें निवेश का ये शानदार तरीका

आज के समय में हर कोई एक शानदार निवेश योजना की तलाश में रहता है. अगर आप भी भविष्य के लिए अच्छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं तो बता दें कि आप सिर्फ 12,500 रुपये से 40 लाख का मोटा फंड जोड़ सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 25, 2022 09:25:01 New Delhi, Delhi, India

How to make fund of 40 Lakh Rupees: आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता है. भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लोग शानदार निवेश योजना (Investment Schemes) की तलाश में रहते हैं. इस लेख में हम आपको निवेश (Benefits of PPF) का एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और आप लाखों का फंड तैयार (How to make fund of 40 Lakh Rupees) कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 60 साल के बाद हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन के लिए निवेश करें केवल 210 रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार की तरफ से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी पीपीएफ (PPF) योजना चलाई जा रही है. पीपीएफ के जरिए आप 1 साल में कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. सरकार आपके द्वारा जमा की गई राशि पर ब्याज भी मुहैया करवाती है. पीपीएफ में निवेश करने में किसी प्रकार का जोखिम नहीं होता. इसमें व्यक्ति के पैसे सुरक्षित रहते हैं. ऐसे में आप इस शानदार योजना में निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको पीपीएफ के जरिए 40 लाख रुपये का मोटा फंड तैयार करने का शानदार और बढ़िया तरीका बताएंगे.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड है निवेश की शानदार योजना

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप 1 साल में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये की राशि निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप हर महीने 12,500 रुपये पीपीएफ खाते में डालेंगे तो सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे. अगर इस तरीके से 15 साल तक निवेश किया जाए तो आपके 22.50 लाख रुपये पीपीएफ में जमा हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: PPF अकाउंट को एक्सटेंड करने का नियम क्या है,जानें बेनिफिट्स और प्रोसेस

इतना मिलेगा ब्याज

वर्तमान समय में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. हर महीने 12,500 रुपये या सालाना 1.5 लाख रुपये 15 सालों तक जमा करवाया जाए और 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल जाए तो 18,18,209 रुपये का ब्याज 15 साल में आप प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PPF अकाउंट पर नया अपडेट, कौन नहीं खोल सकेगा ये खाता

ऐसे तैयार होगा 40 लाख रुपये का मोटा फंड

15 वर्षों में पीपीएफ खाते में जमा राशि अगर 22.50 लाख रुपये है और उस राशि में 18,18,209 रुपये जोड़ दिए जाए तो आपके पीपीएफ खाते में 40,68,209 रुपये का फंड आसानी से तैयार हो जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved