Home > Vastu Tips: घर में चाहते हैं शांति तो करें ये बदलाव, छा जाएंगी खुशियां
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips: घर में चाहते हैं शांति तो करें ये बदलाव, छा जाएंगी खुशियां

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम और सीढ़ी के नीचे न बनाए मंदिर.
  • वास्तु शास्त्र का अनुसार घर में रोज जलाएं कपूर.

Written by:Hema
Published: November 01, 2022 10:22:43 New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार यदि घर में वास्तु के हिसाब से सामान न रखा गया हो. या फिर वास्तु के अनुसार चीजों का निर्माण न किया गया हो तो इससे हमारा जीवन प्रभावित होता है. परन्तु वहीं दूसरी तरफ वास्तु के घर का निर्माण किया जाए तो इंसान के जीवन में आने वाली परेशानियां कम हो जाती हैं. साथ ही घर में और घर में रहने वालों के मन में पॉजिटिव एनर्जी (positive energy) रहती है.

परंतु कई बार वास्तु के हिसाब से घर नहीं बनवा पाते या बना बनाया घर ले लेते हैं जो वास्तु के हिसाब से न बना हो तो आप उसमें कुछ बदलाव करने से वास्तु दोष को कम किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि घर में कौन से बदलाव करने से वास्तु दोष कम होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में चाहते हैं धन और तरक्की, तो इस दिशा में रखें पानी की टंकी

मंदिर को सही दिशा में बनाएं

हिंदू घर में हर घर में मंदिर जरूर होता है. वास्तु के अनुसार घर में मंदिर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में ही बनवाना चाहिए. इससे घर में सुख शांति रहती है. ध्यान रहे कि कभी भी सीढ़ी और बाथरूम के नीचे घर में मंदिर न बनाएं.

सफाई का रखें विशेष ध्यान

वास्तु के मुताबिक घर में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर में कहीं पर भी धुल और जाले न लगे रहने दें. माना जाता है कि जिस घर में सफाई नहीं रहती वहां पर कलह क्लेश रहता है.

यह भी पढ़ें:  Vastu Tips: रात में चाहते हैं अच्छी नींद? तो इस दिशा में करके सोएं पैर

घर में रोज जलाएं कपूर

वास्तु के अनुसार घर में रोज कपूर जलाने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. और घर में हर तरफ खुशी का माहौल बना रहता है. यदि आपके घर में रोजाना लड़ाई झगड़ा रहता है तो आपको रोज पान के पत्ते पर कपूर रखकर जलाना चाहिए. इससे घर का माहौल शुद्ध होता है, और शांति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें:  Vastu Tips: मुख्य द्वार लगाएं ये चीजें, घर में कभी नहीं होगी सुख-समृद्धि

इस दिशा में पैर करके न सोएं

वास्तु शास्त्र में सही दिशा में सोने पर बहुत जोर दिया जाता है. कहा जाता है कि दक्षिण दिशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए. दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोना अशुभ माना जाता है. और इससे बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved