Vastu Tips for Home: अक्सर आपने सुना होगा कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर बनवाना चाहिए. वास्तु को मानने वाले इस बात को बहुत ही गहराई के साथ मानते हैं. वास्तु शास्त्र में वास्तु की बातें लिखी हैं और इसी के मुताबिक अक्सर लोग घर, कारखाना, ऑफिस और भी कई जगहों को सजाया जाता है. यहां हम आपको बताएंगे कि मुख्य द्वार पर कौन कौन सी चीजें लगाई जाती हैं जिससे सुख-समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: इनमें से कौन सा ग्रह सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने के लिए 165 वर्ष लेते हैं?

वास्तु के हिसाब से सजाएं अपना घर

ऐसा माना जाता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर सजाया जाए तो घर में खुशहाली आती है. समृद्धि के दरवाजे भी खुल जाते हैं. मगर घर के मुख्य द्वार पर ऐसी क्या-क्या चीजें रखने से खुशियां आती हैं.

यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: छठ पूजा में आज देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य,जानें सही समय?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर, उत्तर-पूर्व, पूर्व या पश्चिम दिशा में होना अच्छा माना जाता है. मुख्य दरवाजे को बनवाते समय घर का दरवाजा बड़ा होना चाहिए और ये दरवाजा घड़ी की दिशा में ही खुलना चाहिए. घर में समृद्धि का निवास होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्वाष्तिक और शुभ-लाभ घर के मुख्य द्वार पर लिखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है और लाल रंग से ही उन चिन्हों को बनाएं.

यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: छठ पूजा के समापन पर क्या खाकर खोलना चाहिए व्रत?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा रखना शुभ होता है. तुलसी को विष्णु जी का प्रिय पौधा मानते हैं और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में सुख-समृद्धि के लिए घर के मुख्य द्वार पर ही तुलसी का पौधा रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: छठ पूजा में क्यों भरी जाती है कोसी? जानें इसका महत्व

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर दिन मुख्य द्वार पर जल से भरा कलश रखना चाहिए. अगर ये मुश्किल काम है आपके लिए तो त्योहारों में ऐसा जरूर करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.