Home > Vastu Tips For Plants: घर में भूलकर भी ना लगाएं ये 4 पौधे, वरना बनी रहती है पैसों की कमी!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips For Plants: घर में भूलकर भी ना लगाएं ये 4 पौधे, वरना बनी रहती है पैसों की कमी!

पौधे लगाना अच्छा माना जाता है लेकिन कुछ पौधों को घर में बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपके घर में कई तरह की परेशानियां प्रवेश कर सकती हैं और वे बनी रह सकती हैं इसलिए इन पेड़ों से दूरी बनाकर रखें.

Written by:Sneha
Published: December 13, 2022 05:58:59 New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips For Plants: घर में कुछ भी रखा जाता है उन्हें वास्तु के हिसाब से रखना चाहिए. घर में कुछ पौधों को लगाने से सुख-समृद्धि आती है ऐसा वास्तु शास्त्र में बताया गया है और वहीं कुछ पौधे भी हैं जिन्हें घर में लगाने से हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है. अगर आपको इससे बचना है तो इन पौधों को ना लगाएं और अगर लगा है तो उसे हटाया जा सकता है. Vastu Tips में पौधों के बारे में भी बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सुपारी के ये खास उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, करियर में तरक्की के साथ बरसेगा खूब पैसा!

घर में भूलकर भी ना लगाएं ये 4 पौधे

पौधों को घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहती है और व्यक्ति के ग्रह मजबूत होते हैं. इसके अलावा, कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर में कभी नहीं लगाना चाहिए. ऐसे पौधों को घर में लगाने से लक्ष्मी का वास नहीं होता बल्कि आप कर्ज में डूब जाते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तुलसी को लगाने से आपस में भिड़ जाएंगे घर के लोग! अभी जानें उसका नाम

पीपल (Ficus tree)

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों के घर में पीपल का पेड़ या पौधा खुद ही उगने लगता है. जहां पानी ज्यादा जमा रहता है, वहां पीपल का पौधा उगने की संभावना रहती है. लेकिन घर में पीपल का होना अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: अशोक के पेड़ के पत्ते तो है बड़े चमत्कारी, इन Vastu Tips से होगा बेड़ा पार!

इमली का पौधा (Tamarind Plant)

घर में इमली का पौधा होना अशुभ माना जाता है और इससे घर की लक्ष्मी रूठ जाती है. मान्यता है कि जिस जमीन पर इमली का पेड़ हो वहां घर बनाने से भी बचना चाहिए.

मेहंदी का पौधा (Henna Plant)

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मेहंदी का पौधा भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. इसको लगाने के बाद घर में नकारात्मक ऊर्जा रहने लगती है और पैसों की तंगी आती है.

यह भी पढ़ें: Haldi ke Upay: हल्दी की गांठ आपको कर सकती है मालामाल? जानें आसान उपाय

कपास का पौधा (Cotton Plant)

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपको घर में कपास का पौधा कभी नहीं लगाना चाहिए. रेशमी कपास का पौधा भी घर की आर्थिक स्थिति खराब कर सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved