Home > Sign Of Bad Luck: घर में बार-बार होने वाली ये घटनाएं होती हैं अनहोनी का संकेत, पहले कर सकते हैं बचाव
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Sign Of Bad Luck: घर में बार-बार होने वाली ये घटनाएं होती हैं अनहोनी का संकेत, पहले कर सकते हैं बचाव

  • घर में बार बार दूध का फटना किसी अनहोनी का संकेत माना जाता है
  • घर में आईना चिटकने को भी बहुत ही अशुभ माना जाता है
  • घर के बाथरूम से हमेशा बदबू आती रहना भी दुर्भाग्य दस्तक के संकेत हैं

Written by:Ashis
Published: December 08, 2022 05:04:26 New Delhi, Delhi, India

Bad Luck Signs: हर किसी के जीवन (BadLuck Signs For Life) में सुख दुख तो लगा ही रहता है. कभी उसके साथ कुछ अच्छा होता है, तो उसे खुशी मिलती है और कई बार कुछ ऐसा होता है, जो उसे दुखी कर देता है. तो ये सब चलता रहता है और बदलता भी रहता है. दोनों की खास बात यह है कि दोनों एक साथ नहीं आते हैं. ऐसे में गरूड़ पुराण की मानें, तो जब आपका बुरा वक्त या दुर्भाग्य घर पर दस्तक देता है, तो उससे पहले ही आपको कई तरह के संकेत (Badluck Signs) मिलने लगते हैं. इन संकेतों को पहचान से आसानी से पता चल जाता है कि भविष्य में कोई अनहोनी होने वाली है. ऐसे में आप कुछ ज्योतिषीय उपाय (Badluck Signs Tips) अपनाकर आप दुर्भाग्य के दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: Kitchen में गलती से भी न खत्म होेने दें ये 5 चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल!

एक्सपर्ट्स के द्वारा बताए गए कुछ अशुभ संकेत 

1- यदि किसी व्यक्ति के घर में मौजूद नमकीन चीजों में काली चीटीयां आने लग जाएं, तो इसे बुरे वक्त की दस्तक के संकेत माना जाता है. ऐसे में ज्योतिषीय उपाय करके इस समस्या का समाधान करवा लेना चाहिए. 

2- यदि किसी घर के बाथरूम में अच्छी खासी सफाई होने के बाद भी दुर्गंध आती रहती है, तो यह संकेत भी अच्छे नहीं हैं

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं बेलपत्र का पौधा, हर संकट होगा दूर

3- इसके अलावा यदि घर में पालतू कुत्ते की अचानक से मृत्यु हो जाए, तो इसे भी दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है.

4- इसी क्रम में अगर घर में कांच के बर्तन बार बार चिटक रहें हैं, तो यह भी अशुभ संकेत ही माना जाता है.

5- किसी घर में रोजाना दूध उबालने के दौरान रसोई में फैल जाता है, तो माना जाता है कि उबलते दूध का बाहर गिरना किसी बड़ी अनहोनी (Bad Luck Sign) का संकेत होता है. ऐसे में जल्द से जल्द किसी एक्सपर्ट से मिलकर इसका निदान करा लें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां? हो सकता है बड़ा नुकसान!

6- कई बार चलती चलती घड़ी बंद होना शुरू हो जाती है. यह संकेत भी घर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा बार बार होने का मतलब है कि आपके घर में कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने वाली है. ऐसे में संकेत मिलते ही हमें एक्सपर्ट से मिलकर उसका काट ढूंढना लेना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved