Home > Sawan Lucky Plants: सावन के महीने में घर पर लगा दें ये 5 खास पेड़, जीवन में होगी धन और खुशियों की वर्षा!
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Sawan Lucky Plants: सावन के महीने में घर पर लगा दें ये 5 खास पेड़, जीवन में होगी धन और खुशियों की वर्षा!

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना गया है.(फोटो साभार:Freepik/Unsplash)

सावन का महीना 4 जुलाई से शुरु हो रहा है. सावन के महीने का समापन 31 अगस्त से हो जाएगा शमी का वृक्ष घर मे लगाने से शनि की कृपा बनी रहती है

Written by:Ashis
Published: June 30, 2023 11:30:00 New Delhi

हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही खास माना गया है. यह महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित माना गया है. इस बार सावन का महीना 4 जुलाई से शुरु हो रहा है और वह 31 अगस्त तक रहने वाला है. इस महीने में जमकर बारिश होती है. ऐसे में यह महीना पेड़ पौधे को लगाने के लिए बहुत ही शुभ माना गया है. आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे पौधों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें सावन (Sawan Lucky Plants) के महीने में घर पर जरूर लगाना चाहिए. ये पौधे मानसिक शांति के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का भी आगमन करते हैं, तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas 2023: अधिक मास में क्या खाएं और क्या न खाएं? जान लें वरना बनेंगे पाप के भागीदार

सावन में इन पेड़ों को लगाना कल्याणकारी होता है –

1- पारिजात (Paarijaat)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पारिजात का पेड़ घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है. जिस घर में पारिजात के फूल होते हैं वहां हमेशा शांति और समृद्धि का निवास होता है. ये चमकारी फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं और सुबह अपने आप पेड़ से टूटकर गिर जाते हैं. यह वृक्ष जिस भी घर-आंगन में होता है, वहां हमेशा शांति-समृद्धि बनी रहती है. इसके फूल तनाव हटाकर खुशियां लाने का काम करते हैं.

2- चंपा (Champa)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सावन (Sawan Lucky Plants) के महीने में चंपा का पौधा लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इस पौधे को लगाने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस पौधे को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाने से घऱ में कलह-कलेश नहीं होता और चारों तरफ से लाभ प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

3- शमी (Shami)

सावन (Sawan Lucky Plants) के मौसम में आप शमी का पौधा भी लगा सकते हैं. इसकी पूजा करने से आपको शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है. साथ में सदैव आपके घर में सुख-शांति बनी रहती है.

4- कनेर (Kaner)

कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. देवी लक्ष्मी को सफेद कनेर के फूल चढ़ाए जाते हैं. पीले रंग के फूल भगवान विष्णु को प्रिय होते हैं. ऐसे में इस पौधे को घर में लगाने से देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Jagannath Puri Temple History: आज भी मौजूद है श्रीकृष्ण का दिल, जानें जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी रोचक बातें

5- तुलसी (Tulsi)

घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना गया है. आप सावन के महीने में घर में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इस पौधे को लगाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved