Home > Sawan Alcohol Rules: क्या सावन में शराब या बीयर पी सकते हैं? जान लें भगवान शिव और नशे के बीच का सटीक कनेक्शन
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

Sawan Alcohol Rules: क्या सावन में शराब या बीयर पी सकते हैं? जान लें भगवान शिव और नशे के बीच का सटीक कनेक्शन

सावन में तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए.(फोटो साभार:Freepik/Unsplash)

सावन का महीना 4 जुलाई से लग गया है सावन का महीना 31 अगस्त तक रहने वाला है सावन में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए

Written by:Ashis
Published: July 04, 2023 11:30:00 New Delhi

Sawan Alcohol Rules In Hindi: भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना (Sawan Alcohol Rules) इस बार 4 जुलाई से शुरु हो रहा है. जो कि 31 अगस्त तक चलने वाला है. आपको बता दें कि अधिक मास के चलते इस बार सावन का महीना 2 महीने तक यानी की 59 दिन तक रहने वाला है. सावन में जिस प्रकार से पूजा-पाठ के नियमों का ध्यान रखा जाता है, उसी प्रकार से इस पवित्र महीने में खानपान को लेकर भी खास सावधानी बरती जाती है. बहुत सारे लोग भगवान शिव को नशे से जोड़कर देखते हैं. लेकिन इसमें सच्चाई बहुत कम है. ऐसे में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में सावन को लेकर काफी संशय रहता है और वह जानना चाहते हैं कि इस महीने में हम मादक पदार्थों का सेवन कर सकते हैं या नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Ashadha Purnima 2023: आषाढ़ के समापन पर क्यों मनाते हैं गुरु पूर्णिमा? जानें इस दिन का महत्व

क्या सावन के महीने में बीयर पी सकते हैं?

सावन का महीना पूरी तरीके से भगवान शिव को समर्पित माना गया है. यह बहुत ही पवित्र महीना होता है. आपको बता दें कि सावन के महीने में लोगों को खानपान को लेकर बहुत ही सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और इसमें महीने मांस और मदिरा के सेवन से परहेज करने की सलाह दी जाती है. इसलिए इस महीने में बीयर पीना पूरी तरह से अनुचित माना गया है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी देखा जाए, तो इस महीने में बीयर का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और आप बुरी तरह से बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए इम महीने में बीयर से परहेज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas 2023: कब से शुरु हो रहा है अधिक मास? जान लें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

क्या सावन में शराब का सेवन कर सकते हैं?

सावन के महीना बहुत पवित्र माना गया है. ऐसे में इस महीने में शराब का सेवन करना पाप माना जाता है. इस अवधि के दौरान डेयरी मछली और अंडे सहित मांसाहारी वस्तुओं का सेवन करना भी उचित नहीं है, क्योंकि वे जीवित चीजों की मृत्यु का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि इस महीने में में शराब या दारू के साथ साथ मांस का भी सेवन करने से परहेज करना चाहिए, वरना आपका स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved