Home > Sarva Pitru Amavasya Ke Upay: पितृ दोष से चाहिए मुक्ति? करें काले तिल से जुड़े ये 4 उपाय
opoyicentral

Sarva Pitru Amavasya Ke Upay: पितृ दोष से चाहिए मुक्ति? करें काले तिल से जुड़े ये 4 उपाय

पितृ पक्ष इस बार 16 दिनों का पड़ा है. (फोटो साभार: Twitter)

29 सितंबर के पितृ पक्ष की शुरुआत हुई थी. हर बार पितृ पक्ष 15 दिनों का मनाया जाता था. अतिशेष होने के कारण इस बार 16 दिन का है.

Written by:Gautam Kumar
Published: October 11, 2023 10:15:00 New Delhi

Sarva Pitru Amavasya Ke Upay: पितृ पक्ष के दौरान पितरों को प्रसन्न और संतुष्ट करने का अच्छा अवसर मिलता है. अगर आपके पूर्वज नाराज हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि करना बहुत जरूरी है. पितृ दोष क्रोधित पूर्वजों के श्राप के कारण होता है, जिसके कारण व्यक्ति का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितरों के क्रोध से न सिर्फ परिवार को बल्कि कई पीढ़ियों को भी नुकसान पहुंचता है. घर में कलह होती है, आर्थिक हानि होती है, प्रगति रुक जाती है और बीमारियां दूर नहीं होतीं. वहीं, अगर पूर्वज प्रसन्न हों तो कई पीढ़ियां गुजर जाती हैं और घर में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं. ऐसे में अगर आप भी पितरों का आशीर्वाद चाहते हैं तो आपको सर्व पितृ अमावस्या के दिन काले तिल का उपाय जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: श्राद्ध एकादशी है खास, इस दिन पितरो मिलती है कीतृन से मुक्ति

सर्व पितृ अमावस्या पर काले तिल के 4 आसान उपाय (Sarva Pitru Amavasya Ke Upay)

यम होंगे प्रसन्न: सर्व पितृ अमावस्या पर नाराज पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं. इनमें से काले तिल से जुड़े उपाय चमत्कारी हैं. ऐसे में जब आप पितृ पक्ष के दौरान अपने पितरों को तर्पण दें तो जल में काले तिल जरूर मिलाएं. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं, क्योंकि काले तिल यमराज को प्रिय होते हैं. इससे यमलोक में कष्ट भोग रहे पितरों को मुक्ति मिलती है. इससे प्रसन्न होकर पितर आशीर्वाद देते हैं और दोषों से मुक्ति दिलाते हैं.

सूर्य देव होंगे प्रसन्न: पितृ पक्ष के दौरान सूर्य देव को अर्ध्य देने का बहुत महत्व है. ऐसा करने से कई समस्याओं से राहत मिलती है. दोषों से मुक्ति पाने के लिए सर्व पितृ अमावस्या बहुत खास होती है. दरअसल, अर्यमा को पितरों का देवता कहा जाता है. ऐसे में अर्यमा की पूजा करें और उन्हें काले तिल चढ़ाएं. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं. वंश को भगवान अर्यमा और पितरों दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Ekadashi Shradh 2023: कब है एकादशी श्राद्ध? जानें सही तारीख और समय

प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु: सर्व पितृ अमावस्या के दिन इंदिरा एकादशी का व्रत पितरों के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु का व्रत और पूजन किया जाता है. ऐसे में श्रीहरि को काले तिल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं. दरअसल, तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु से हुई है. इसलिए तिल का भोग लगाने के बाद विधि-विधान से व्रत खोलें. इससे भगवान विष्णु और पितर दोनों प्रसन्न होंगे. साथ ही पितरों को वैकुंठ की प्राप्ति होती है.

त्रिग्रही दोष होंगे शांत: अगर आप पितृ पक्ष के दौरान पूजा में काले तिल का इस्तेमाल करेंगे तो त्रिग्रही दोष शांत हो जाएंगे. ऐसे में अगर आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन काले तिल का उपाय करते हैं तो राहु, केतु और शनि तीनों ग्रह शांत हो जाएंगे. इसके अलावा इनका जीवन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved