Home > Rang Panchami 2023: रंग पंचमी पर करें ये एक काम, नहीं होगी धन की कमी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Rang Panchami 2023: रंग पंचमी पर करें ये एक काम, नहीं होगी धन की कमी

रंग पंचमी का त्योहार होली के 4 दिन बाद मनाई जाती है. (फोटो साभार: Twitter @nandiniidnani69)

  • होली के 4 दिनों के बाद रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है.

  • इस दिन को होली की तरह की लोग मनाते हैं.

  • मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता होली खेलते हैं.


Written by:Sneha
Published: March 11, 2023 08:33:59 New Delhi, India

Rang Panchami 2023: होली के 4 दिनों के बाद पंचमी पर रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 12 मार्च को मनाया जाएगा और इस दिन को देव पंचमी भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवता गण स्वर्ग में होली खेलते हैं. इस दिन खास पूजा पाठ करके आप भगवान के करीब हो सकते हैं और वो आपकी हर मनोकामनाएं भी पूरी करेंगे. रंग-पंचमी राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक को भी माना जाता है. इस दिन पूजा के साथ अगर आप खास उपाय करते हैं तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. चलिए आपको बताते हैं इस दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Rang Panchami 2023: रंग पंचमी के दिन लोग निभाते हैं ये 10 परंपराएं, आपको पता है क्या?

रंग पंचमी के दिन करें एक उपाय (Rang Panchami 2023)

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी पर देवतागण पृथ्वी पर खेलने आते हैं और इसी वजह से इस दिन को रंग पंचमी कहते हैं. इस तिथि पर अबीर-गुलाल, हल्दी और चंदन के साथ फूलों से बने आसमान में उड़ाने की परंपरा बनी हुई है. इस दिन देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. रंग पंचमी पर होली खेलने का शुभ मुहूर्त 12 मार्च की सुबह 9.38 से लेकर दोपहर 12.37 बजे तक है. शास्त्रों में बताया गया है कि रंग पंचमी दैवीय शक्ति के प्रभाव को तेज करता है.

इस दिन वातावरण में इकट्ठा हुए शक्ति के कण नकारात्मक दोषों को दूर करते हैं. रंग पंचमी पर अगर आप मां लक्ष्मी को गुलाबी रंग चढ़ाते हैं और फिर कनकधारा स्त्रोत का पाठ कर लेते हैं तो आपके घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है. मां लक्ष्मी को गुलाल के साथ राधा-कृष्ण को पीला अबीर अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता है और तनाव दूर होता है. शादीशुदा महिलाओं को रंग पंचमी के दिन माता पार्वती को श्रृंगार का सामान चढ़ाकर किसी जरुरतमंद को दे दें इससे आपके घर की परेशानियां दूर होंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Rang Panchami 2023: कब मनाई जाएगी रंग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved