Rang Panchami 2023: रंग पंचमी होली के 4 दिन बाद मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन देवता धरती पर आते हैं और होली खेलते हैं. रंग पंचमी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है, इसलिए इसे कृष्ण पंचमी भी कहा जाता है. रंग पंचमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के सभी हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. रंग पंचमी (Rang Panchami 2023) के दिन मध्यप्रदेश के इंदौर में गेर खेली जाती है, जो बहुत प्रसिद्ध है. इसके साथ ही रंग पंचमी के कुछ उपाय शीघ्र फल देते हैं. रंग पंचमी इस साल 12 मार्च को मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: इस नवरात्रि मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन, बनी रहेगी मां की कृपा

रंग पंचमी का महत्व

रंग पंचमी के संबंध में मान्यता है कि इस दिन देवी-देवताओं के साथ होली खेली जाती है. इस दिन लोग अपने इष्टदेव का ध्यान करते हैं और आकाश की ओर गुलाल फेंकते हैं. मान्यता है कि ऊपर की ओर फेंका गया यह गुलाल उनके देवता तक पहुंचता है और इससे उनके देवता प्रसन्न होते हैं. फेंका हुआ गुलाल जब वापस लोगों पर गिरे तो उसे भगवान का प्रसाद माना जाता है. माना जाता है कि इससे व्यक्ति के तामसिक और राजसिक गुणों का नाश होता है.

यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi Images: अपने स्टेटस पर लगाएं गणपति की ये खूबसूरत तस्वीरें, गणेश जी होंगे प्रसन्न

रंग पंचमी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पंचमी 11 मार्च 2023 को रात्रि 10:05 बजे से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2023 को रात्रि 10:01 बजे समाप्त होगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:07 बजे से 12:55 बजे तक और विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 बजे से 03:17 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi: गणपति के नाम से करें संकष्टी चतुर्थी की शुरुआत, भेजें अपनों को शुभकामनाएं

राधा कृष्ण की विशेष पूजा

रंग पंचमी के दिन लक्ष्मी-नारायण के राधा-कृष्ण रूप की विशेष रूप से पूजा की जाती है. माना जाता है कि इससे कुंडली में मौजूद प्रमुख दोष दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. रंग पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)