Home > हस्तरेखा विज्ञान: उंगलियों से जानें व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

हस्तरेखा विज्ञान: उंगलियों से जानें व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य!

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ रेखाएं ही नहीं, हमारे हाथों की उंगलियां भी हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती हैं.

Written by:Muskan
Published: July 20, 2022 07:47:56 New Delhi, Delhi, India

हस्तरेखा विज्ञान (Hastrekha vigyan) एक ऐसी विधा है जिसमें व्यक्ति के हाथों, उंगलियों की बनावट, हथेलियों पर मौजूद लकीरों के आधार पर व्यक्ति का स्वभाव, गुण और भविष्य तक पता चल जाता हैं. क्या आपकों पता था कि रेखाएं ही नहीं, हमारे हाथों की उंगलियां भी हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती हैं. आइए जानते हैं व्यक्ति की उंगली के आधार पर उसके बारे में और उसके भविष्य के बारे में कौन-कौन सी बातें पता चलती हैं.

यह भी पढ़ेंः आत्मविश्वास की कमी लाइफ कर सकती है बर्बाद, ऐसे बढ़ाएं अपना Self Confidence

अनामिका उंगली (Ring Finger)

अनामिका उंगली को रिंग फिंगर के नाम से भी जाना जाता है. इस उंगली से व्यक्ति की भावनाएं, स्वास्थ्य और जिंदगी में कितना नाम-यश कमाया है, ये सब देखा जाता है. अगर किसी की यह उंगली ज्यादा लंबी है तो माना जाता है कि व्यक्ति गुस्से वाला है. इस उंगली का मध्यम आकार का होना बहुत अच्छा माना जाता है. अगर ये उंगली तर्जनी उंगली से लंबी है, तो जिंदगी में ये लोग बहुत नाम कमाते हैं. 

यह भी पढ़े: शनिदेव की क्यों है टेढ़ी चाल? जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

मध्यमा उंगली  (Middle Finger)

इस उंगली से व्यक्ति की काम करने की क्षमता, शिक्षा, रोजगार देखा जाता है. कहा जाता है कि ये उंगली जितनी लंबी और सीधी होगी, व्यक्ति उतनी ही तेज़ी से करियर में उन्नति करेगा. वहीं इस उंगली के टेढ़े-मेढ़े होने या अनामिका उंगली से छोटी होने पर ऐसे लोगों को करियर में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. यह भी कहा जाता है कि अगर इस उंगली पर तिल है तो व्यक्ति परेशानियों से घिरा रहता है. 

यह भी पढ़ेंः Sawan 2022: शिवजी के पास रखें ये पौधा, नहीं होगी कभी पैसों की तंगी

तर्जनी उंगली (Index Finger)

यह सबसे ज्यादा ताकतवर उंगली मानी जाती है. इस उंगली के बारे में यहां तक कहा जाता है कि अगर इस उंगली से पेड़ों, फलों और पौधों की तरफ इशारा किया जाए तो पेड़, फल और पौधे खराब हो जाते है. हालांकि इस तरह की धारणा में कोई सच्चाई नजर नहीं आती. इस उंगली से दांतों को रगड़ने से भी मना किया जाता है क्योंकि इस उंगली से दांत रगड़ने पर दाँतों में दर्द की समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़े: लाल मिर्च के इन उपायों से कट जाएंगे सारे बंधन, मिलेगी हर काम में सफलता

इस उंगली के माध्यम से यह जाना जा सकता है कि व्यक्ति आध्यात्मिक रूप से कितना ताकतवर है. अगर ये उंगली सीधी और लंबी है तो व्यक्ति अपने जीवन में विशेष उन्नति करता है. वहीं अगर किसी की ये उंगली अनामिका उंगली के बराबर है तो कहा जाता है कि वह व्यक्ति चालाक और धोखेबाज होते हैं. इस उंगली में सोना, पीतल पहना जाए तो व्यक्ति बाधाओं से बचा रहता है.

यह भी पढ़े: Sawan Special: कानपुर के प्राचीन ‘आनंदेश्वर मंदिर’ का क्या है इतिहास? जानें

कनिष्ठा उंगली (Little Finger)

इस उंगली को सबसे छोटी उंगली भी कहते है. ये उंगली आपकी आर्थिक स्थिति और बुद्धि के स्तर के बारे में बताती है. कहते हैं कि ये उंगली जितनी ज्यादा लंबी होगी, व्यक्ति उतना ज्यादा समझदार होगा. लेकिन अगर ये उंगली टेढ़ी-मेढ़ी या छोटी है तो व्यक्ति को जीवन में उतार-चढ़ाव झेलने पड़ते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved