Home > Navratri 2022: महाअष्टमी के दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Navratri 2022: महाअष्टमी के दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

इस बार अप्रैल महीने में पूर्णिमा 5 तारीख को पड़ रही है.(फोटो साभार:Unsplash)

अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर उपासना से मनचाहे विवाह का वरदान मिलता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस दिन क्या करें और क्या नहीं. आइए जानते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 03, 2022 03:43:14 New Delhi, Delhi, India

नवरात्रि (Navratri 2022) में अष्टमी (Ashtami) और नवमी तिथि का विशेष महत्व है. अष्टमी पर मां महागौरी (Maa Mahagauri) और नवमी पर मां सिद्धिदात्री का पूजा (Puja) की जाती है. मान्यता है कि इन दो दिनों में कन्या पूजन, मंत्र जाप, अनुष्ठान और शक्ति की साधना करने से मां बहुत खुश होती है. इस बार महाअष्टमी 3 अक्टूबर 2022 को है. अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर उपासना से मनचाहे विवाह का वरदान मिलता है. इसी वजह से इसे महाअष्टमी (Mahashtami 2022) भी कहते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस दिन क्या करें और क्या नहीं. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Maha Ashtami: कौन हैं मां महागौरी? जानें पूजा मुहूर्त, प्रिय फूल, भोग व रंग

महाष्टमी के दिन न करें ये काम

1.हिन्दू धर्म के मुताबिक, अष्टमी पर पूजा के बाद दिन में सोना नहीं चाहिए. यदि कोई ऐसा करता है. तो उस इंसान को पूजा का फल नहीं मिलता है.

2.अष्टमी के दिन हवन बिना पूजा करने की गलती नहीं करें. बिना हवन किए नवरात्रि की पूजा-अर्चना अधूरी मानी जाती है. इस दिन आप विशेष ध्यान रखें कि हवन करते समय आहुति की सामग्री कुंड से बाहर नहीं जाए.

3.नवरात्रि की अष्टमी पर चालीसा, सप्तशती या मंत्र का जाप करते हुए बीच में किसी दूसरे से बात नहीं करें. ऐसा करने से पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं होता है. इसके अतिरिक्त माता की चौकी का समापन भी पूरे विधि विधान से करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Maha Ashtami Wishes, Images, Status: आज मां महागौरी की पूजा, अपनों को भेजें ये शुभकमनाएं

4.इस दिन आप काले या नीले रंग के वस्त्र पहनने से बचें. इस दिन पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.

महाष्टमी के दिन करें ये काम

1.अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना चाहिए. इस दिन कन्याओं को उनकी पसंद का भोजन जरुर करवाएं और उन्हें उनकी आवश्यकता का कुछ भी लाल रंग का सामान भेंट करें.

यह भी पढ़ें: Navratri Kanya Pujan: सतमी, अष्टमी या नवमी किस दिन कन्या पूजन करना है सही?

2.महा अष्टमी के दिन किसी सुहागिन को श्रृंगार का सामान और लाल रंग की साड़ी भेंट करें. यदि संभव हो तो एक चांदी का सिक्का भी साथ में दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर परिवार में सुख- समृद्धि होगी और घर में धन की कमी नहीं रहेगी.

3.अष्टमी के दिन मां तुलसी की भी पूजा की जानी चाहिए. तुलसी के पौधे के पास 9 दिए जला कर उनसे अपनी मनोकामनाएं मांग सकते हैं. मान्यता के मुताबिक, ऐसा करने से घर से सभी रोगों का नाश होता है.

यह भी पढ़ें: Navratri Kanya Pujan: नवरात्रि में कन्या पूजन में क्या-क्या खिलाया जाता है?

4.अष्टमी तिथि पर आप मां महागौरी को लाल रंग की चुनरी में सिक्के और बताशे रख कर अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved