Home > Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, जीवन नर्क बना देंगे नाग देवता!
opoyicentral

9 months ago .New Delhi

Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, जीवन नर्क बना देंगे नाग देवता!

इस साल नाग पंचमी का पर्व 21 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. (फोटो साभार: Freepik)

इस साल नाग पंचमी का पर्व 21 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन लोग नाग देवता और भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करते हैं. नाग पंचमी हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 12, 2023 10:22:50 New Delhi

Nag Panchami 2023: हिंदू धर्म में नागपंचमी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव के आभूषण नाग देव की पूजा करती हैं और उनका आशीर्वाद लेती हैं. जिन लोगों की कुंडली में सर्प दोष है, वे भी इस दिन विशेष उपाय करके इस दोष से छुटकारा पा सकते हैं. यह त्यौहार हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 22 अगस्त 2023, सोमवार को पड़ रही है. इस दिन पूजा करने से जीवन में धन, अच्छा स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा आती है.

यह भी पढ़ें: Shukra Uday 2023 Rashifal: 19 अगस्त को होने जा रहा है शुक्र ग्रह का उदय, इन 3 राशियों की हो जाएगी चांदी!

कब मनाई जाएगी नाग पंचमी (Nag Panchami 2023)

धार्मिक विद्वानों के अनुसार इस बार पंचमी का त्योहार 21 अगस्त की दोपहर 12:21 बजे से 22 अगस्त की दोपहर 2:00 बजे तक मनाया जाएगा. जबकि नाग पंचमी की पूजा का शुभ समय 22 अगस्त की सुबह 5.53 बजे से 8.30 बजे तक रहेगा. इस दिन व्रत करना चाहिए और नाग देवता की तस्वीर पर चावल, फूल, रोली और हल्दी चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए. शाम को पूजा के बाद व्रत खोलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Plants for Money Upay: धन के देवता कुबेर को बेहद पसंद हैं ये 5 पौधे, लगाते ही होगी पैसों की वर्षा!

नाग पंचमी पर क्या न करें (Nag Panchami 2023)

किसी को बुरे शब्द न कहें

शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन कभी भी किसी के प्रति गलत शब्द नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही गलत माना जाता है. इससे समाज में परिवार की छवि खराब होती है.

ऐसा माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन किसी भी प्रकार की नुकीली या धारदार वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खासतौर पर इस दिन सुई-धागे का इस्तेमाल करना बहुत अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2023 Rashifal: ग्रहों के राजा सूर्य 17 अगस्त को करने जा रहे हैं गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ!

इन बर्तनों का प्रयोग न करें

नाग पंचमी के दिन चूल्हे पर खाना पकाते समय लोहे की कड़ाही और तवे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से नाग देवता को कष्ट होता है.

नाग पंचमी के दिन खेत में हल चलाना या जमीन खोदना वर्जित माना जाता है. इस दिन साग तोड़ना भी वर्जित है इसलिए आप भी उस दिन ऐसी गलतियां न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved