Home > Masik Shivratri October 2023: श्राद्ध पक्ष की शिवरात्रि पर बन रहे कई शुभ योग, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व
opoyicentral

Masik Shivratri October 2023: श्राद्ध पक्ष की शिवरात्रि पर बन रहे कई शुभ योग, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

अक्टूबर 2023 में आश्विन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. (फोटो साभार: Unsplash)

अक्टूबर 2023 में आश्विन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. अक्टूबर शिवरात्रि वाले दिन दो शुभ योग शुक्ल और ब्रह्म बन रहे हैं. शिवरात्रि पर व्रत रखें और भगवान भोलेनाथ की पूजा करें.

Written by:Gautam Kumar
Published: October 11, 2023 12:00:00 New Delhi

Masik Shivratri October 2023: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है. इस बार यह व्रत श्राद्ध पक्ष में पड़ने के कारण और भी खास हो गया है. इसके अलावा इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है. इस दिन किए गए व्रत और पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.आइए जानते हैं इस व्रत की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और अन्य खास बातें.

यह भी पढ़ें: Vijayadashmi 2023: इस साल विजयादशमी पर बन रहे हैं ये दो शुभ योग, मां दुर्गा की रहेगी कृपा

इस दिन बनेगा ये शुभ योग (Masik shivratri 2023 Shubh Yog)

पंचांग के अनुसार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 12 अक्टूबर गुरुवार को शाम 07:54 बजे से 13 अक्टूबर शुक्रवार को रात 09:51 बजे तक रहेगी. चूंकि मासिक शिवरात्रि व्रत के दौरान पूजा रात में की जाती है, इसलिए यह व्रत 12 अक्टूबर, गुरुवार को ही रखा जाएगा. गुरुवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र गद और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से मातंग नाम के दो शुभ योग बनेंगे. इसके साथ ही इस दिन शुक्ल और ब्रह्मा नाम के दो अन्य शुभ योग भी रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Amavasya October 2023 Date: अक्टूबर में अमावस्या कब है? यहां जानें दिन, तारीख और महत्व

इस विधि से करें शिव चतुर्दशी पूजा विधि (Masik Shivratri Puja Vidhi)

12 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह उठकर स्नान करें और व्रत और पूजा का संकल्प लें. पूरे दिन निराहार रहें. अगर ऐसा करना संभव न हो तो आप एक समय फल खा सकते हैं. रात्रि के प्रथम प्रहर में भगवान शिव की पूजा प्रारंभ करें. शुद्ध घी का दीपक जलाएं. सबसे पहले शिवलिंग का पंचामृत और फिर शुद्ध जल से अभिषेक करें. अबीर, गुलाल, रोली, बिल्व पत्र, धतूरा, भांग आदि चीजें चढ़ाएं. इसी तरह बाकी तीन प्रहर में भी भगवान शिव की पूजा करें. चौथे प्रहर की पूजा के बाद आरती करें और भोग लगाएं. इस व्रत को करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved