Home > Somwar Ke Niyam: सोमवार को भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना महादेव होते हैं क्रोधित!
opoyicentral

12 months ago .New Delhi, India

Somwar Ke Niyam: सोमवार को भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना महादेव होते हैं क्रोधित!

सोमवार को करें भगवान शंकर की पूजा. (फोटो साभार: Pixabay)

सोमवार के दिन भगवान शंकर की विशेष पूजा करते हैं. सोमवार का दिन भगवान शंकर के लिए खास मानते हैं. भगवान शंकर भोले हैं लेकिन क्रोधित भी जल्दी हो जाते हैं.

Written by:Sneha
Published: May 22, 2023 07:56:14 New Delhi, India

Somwar Ke Niyam: हिंदू धर्म में शंकर भगवान को सबसे बड़ा भगवान माना जाता है. इसी वजह से उन्हें देवों का देव महादेव कहते हैं. मान्यता है कि भगवान शंकर बहुत भोले हैं जिन्हें प्रसन्न करना बेहद आसान है लेकिन अगर वो क्रोधित होते हैं तो सबकुछ नष्ट हो जाता है. हालांकि महादेव अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं. उनकी पूजा विशेषकर सोमवार के दिन करनी चाहिए जिससे आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं. भगवान शंकर की पूजा करने से आपके जीवन का सुख हमेशा बना रहेगा. मगर उस दिन किसी भी गलती को करने से आपको बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti For Money: अचानक मिल जाए अपार धन तो रखें 4 बातों का ख्याल, वरना अगले पल हो सकते हैं कंगाल

सोमवार को भूलकर भी ना करें ये गलती (Somwar Ke Niyam)

भक्त अपनी मनोकामनाएं भगवान शंकर से मनवाने के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं. 11 या 16 सोमवार का व्रत करने से आपके जीवन में वो चीजें महादेव पूरी करते हैं जिसके लिए आपने हमेशा से प्रयास किया. सोमवार के दिन पूजा करने से भगवान शंकर प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन अगर आपने उस दिन ये गलतियां कर दीं तो वो क्रोधित भी हो जाते हैं.

1.सोमवार के दिन शक्कर का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध का दान देना चाहिए. सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व या आग्नेय दिशा में यात्रा करना अशुभ मानते हैं.

2.सोमवार के दिन माता-पिता से किसी भी प्रकार का विवाद ना करें. अपने कुल देवी-देवता का इस दिन जरूर स्मरण करें. इससे व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

  1. सोमवार के दिन राहु काल में यात्रा करने से बचना चाहिए. सोमवार के दिन शनि देव से संबंधित भोजन और वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है. इस दिन काला, नीला, कत्थई या जामुनी रंग ना पहने.

4.अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष होता है और वो कष्ट दे रहा है तो दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सोएं. सुबह उठकर पानी को पीपल के पेड़ में डाल दें.

5.सोमवार या किसी भी दिन असहाय को सताना नहीं चाहिए और किसी को बुरा ना कहें. इससे भगवान शंकर क्रोधित हो जाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Health Benefits of Mulethi: मुलेठी से माइग्रेन का दर्द होगा छूमंतर, सेहत को मिलेंगे ये 4 फायदे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved