Home > Live Turtle In Home in Hindi: घर में जीवित कछुआ रखना चाहिए या नहीं? यहां पाएं इसका सटीक जवाब
opoyicentral

12 months ago .New Delhi, India

Live Turtle In Home in Hindi: घर में जीवित कछुआ रखना चाहिए या नहीं? यहां पाएं इसका सटीक जवाब

घर में जीवित कछुआ रखना चाहिए या नहीं. (फोटो साभार: Unsplash)

23 मई को दुनियाभर में Turtle Day के रूप में मनाते हैं. कछुओं की प्रजाति को बचाने के लिए ये दिन मनाया जाता है. कछुआ धरती पर सबसे ज्यादा जीवित रहने वाला प्राणि होता है.

Written by:Sneha
Published: May 23, 2023 10:10:41 New Delhi, India

Live Turtle In Home in Hindi: 23 मई 1990 को विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day 2023) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य कछुओं की प्रजातियों को बचाने का है क्योंकि कुछ प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं. बहुत से लोग इसे घर में भी पालना चाहते हैं लेकिन इसको लेकर कंफ्यूजन रहती है. वैसे तो वास्तु और फेंगशुई में धातु से बने कछुओं को घर में रखा जाता है लेकिन जीवित कछुए घर में रखना चाहिए या नहीं इसको लेकर लोगों में असंजस की स्थिति बनी रहती है. यहां आपको इसका सटीक जवाब हम देते हैं.

यह भी पढ़ें: World Turtle Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व कछुआ दिवस? जानें इसका उद्देश्य

घर में जीवित कछुआ रखना चाहिए या नहीं? (Live Turtle In Home in Hindi)

वास्तु के अनुसार, घर में कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कछुआ रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धन की कमी भी नहीं होती है. घर में स्फटिक, धातु या दूसरे प्रकार का कछुआ रखते हैं. इसके साथ ही जिंदा कछुआ भी रखा जाता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर में होता है. बहुत से लोग घर में वास्तु के हिसाब से ही चीजें रखे हैं जिससे कोई प्रभाव नहीं पड़े. इसी तरह अगर आप घर में जिंदा कचुआ पालते हैं तो वास्तु के कुछ खास नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.

कछुआ एक शांत प्राणी होता है जो लंबे समय तक जीवित रह सकता है. घर के मंदिर में अष्टधातु से बने कछुए या उसकी तस्वीर भी रखा जाता है. कछुए को पीतल के पात्र में जल भरकर रखें तो अच्छा रहेगा. जीवित कछुआ घर के अंदर नहीं बल्कि बाहर या छत के ऊपर रख सकते हैं. कछुआ को मां लक्ष्मी और नारायण से जोड़कर देखा जाता है और धन की कमी ना हो इसके लिए घर में असली या धातु से बने कछुआ को रखा जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: May 2023 Guru Pushya Yog: मई में इस तारीख पर कर लें इन चीजों की खरीदारी, गुरु पुष्य योग कर देगा मालामाल!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved