World Turtle Day 2023: हर दिन एक ऐसा दिन होता है जब लोग दुनिया में कोई ना कोई खास दिन मनाया जाता है. वैसे ही 23 मई के दिन विश्व कछुआ दिवस यानी World Turtle Day मनाया जाता है. इसको मनाने का उद्देश्य यही है कि दुनियाभर से कछुओं की कुछ प्रजातियां खत्म हो रही हैं और यही एकमात्र ऐसा प्राणि है जो लंबे समय तक जीवित रहता है. इसकी रक्षा के लिए और कछुओं के प्रति मानवता रखने के लिए लोगों को इस दिन जागरुक किया जाता है. चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: May 2023 Guru Pushya Yog: मई में इस तारीख पर कर लें इन चीजों की खरीदारी, गुरु पुष्य योग कर देगा मालामाल!

क्यों मनाया जाता है विश्व कछुआ दिवस? (World Turtle Day 2023)

साल 1990 से विश्व कछुआ दिवसम मनाने की शुरुआत हुई. कछुओं की अलग-अलग प्रजातियों को बचाने के उद्देश्य से एक गैर लाभकारी संगठन अमेरिकन Tortoise Rescue की स्थापना की गई थी. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के कछुओं का संरक्षण करना है और इसकी शुरुआत 23 मई 1990 से हुई थी. उसके बाद से हर साल लोगों को इसके प्रति जागरुक करने का काम टॉर्टवायज रेस्क्यु वाले करते हैं. कछुआ दुनिया में रैप्टाइल ग्रुप के सबसे पुराने जीवों में से है. ये सांप और मगरमच्छों की तुलना में बहुत पुराने हैं. ऐसा माना जाता है कि कछुए डायनासोर से पहले के हैं जो 250 मिलियिन साल पहले विकसित हुए. दुनिया में करीब 300 तरह के कछुए पाए जाते हैं और इन्हें प्राकृतिक जगहों पर रहना पसंद होता है. कछुए पानी में और जमीन पर दोनों जगह जीवित रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CSK vs GT Dream11 Prediction: पहले के क्वालीफायर मैच में इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, मेगा लीग के लिए देखें टीम

कितने साल जीवित रहते हैं कछुए? (How Many Years do Turtles Live)

ऐसा माना गया है कि कछुआ धरती का सबसे पुराना प्राणी है जो 150 से 200 सालों तक जीवित रहता है. दुनिया में इसके करीब 300 प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से 129 प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं, इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय कछुआ दिवस (World Turtle Day 2023) मनाया जाता है. जिससे लोग इसके प्रति जागरुक हों और इनके संरक्षण में आगे आएं.

यह भी पढ़ेंः Ganga Saptami 2023 Upay: गंगा सप्तमी के दिन कर दें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्मी घर से कभी नहीं जाएंगी!