Home > Karwa Chauth Home Remedies: करवा चौथ के मौके पर घर ले आएं ये 4 आसान चीजें, वैवाहिक जीवन सुखमय होने के साथ घर आएगी सुख समृद्धि!
opoyicentral

Karwa Chauth Home Remedies: करवा चौथ के मौके पर घर ले आएं ये 4 आसान चीजें, वैवाहिक जीवन सुखमय होने के साथ घर आएगी सुख समृद्धि!

करवा चौथ व्रत 1 नवंबर को मनाया जाएगा.(Freepik)

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाते हैं इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत धारण करती हैं महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं

Written by:Ashis
Published: November 01, 2023 09:00:00 New Delhi

Karwa Chauth Home Remedies In Hindi: हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाने वाला करवा चौथ इस बार 1 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Home Remedies) रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. इसके साथ ही दिनभर निर्जला व्रत रहने के बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत को खोलती हैं. शास्त्रों के अनुसार, करवा चौथ मुख्य रूप से सुखी वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए रखा जाता है. इस दिन कुछ खास चीजें घर लाकर अपना वैवाहिक जीवन सुखद बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन कौन सी चीजें खरीदकर लाना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Puja Samagri: करवा चौथ पूजन में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए? जान लें सामग्री की लिस्ट

1- हरी/लाल चूड़ियां

सुहागिन महिलाओं के लिए चूड़ियां बहुत ही अहम मानी जाती हैं. बता दें कि चूड़ियों को सोलह श्रृंगार में से एक माना जाता है. ऐसे में करवा चौथ पर आपको सुहाग की निशानी के तौर पर हरे या फिर लाल रंग की चूड़ियां खरीद कर लानी चाहिए. माना जाता है कि कांच की चूड़ियां पहनने से वैवाहिक जीवन पर शुभ असर पड़ता है.

2- बिछिया

बिछिया को भी सुहाग की निशानी माना जाता है. सोलह श्रृंगारों में से एक बिछिया को भी करवा चौथ के दिन घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर चांद कितने बजे निकलेगा? जानें समय, पूजा मुहूर्त, मंत्र और अर्घ्य विधि

3- मोर पंख

करवा चौथ के शुभ अवसर पर घर में मोर पंख लाना भी बहुत ही शुभ माना गया है. माना जाता है कि ऐसा करने से दंपत्ति के बीच प्रेम और भी बढ़ता है.

4- पौधा

वास्तु शास्त्र में रजनीगंधा के पौधे को अपार प्रेम का प्रतीक माना गया है. इस पौधे को घर में लगाने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और पति पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत होता है. इसलिए करवा चौथ के शुभ अवसर पर हमें रजनीगंधा का पौधा घर अवश्य लाना चाहिए और इसे उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ही रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved