Home > Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ पर अपनों को भेजें स्पेशल शुभकामना संदेश, खास हो जाएगी अपनों से Bonding!
opoyicentral

Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ पर अपनों को भेजें स्पेशल शुभकामना संदेश, खास हो जाएगी अपनों से Bonding!

इस बार करवा चौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा.(फोटो साभार:Freepik)

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाते हैं इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत धारण करती हैं महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं

Written by:Ashis
Published: November 01, 2023 08:00:00 New Delhi

Karwa Chauth 2023 Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस बार 1 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के साथ साथ उनके स्वस्थ और समृद्ध होने की कामना के साथ निर्जला व्रत धारण करती हैं. सारा दिन निर्जला व्रत रहने के बाद महिलाएं रात में चांद का विधि विधान से पूजा पाठ करने के बाद अपने पति के हाथ से कुछ खा पीकर व्रत तोड़ती हैं. यह शुभ अवसर सभी के लिए बहुत ही शुभ होता है. इस दौरान लोग अपनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी अपनों को शुभकामना संदेश भेजने पर विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Puja Samagri: करवा चौथ पूजन में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए? जान लें सामग्री की लिस्ट

करवा चौथ शुभकामना संदेश –

1- जीवन में स्थिति चाहे जैसी भी हो
हम सबको साथ निभाना है
साल भर के इस त्यौहार पर
जमकर धूम मचाना है..

हैप्पी करवा चौथ 2023..

2- चांद की रोशनी लेकर पैगाम आई है
करवा चौथ पर लेकर खुशियां तमाम आई है
हमेशा बनी रहे मुस्कान आपके चेहरे पर
बस करवा माता से ये अरदास लगाई है..

 हैप्पी करवा चौथ वाइफ

3- आपका हमारा साथ इतना खास हो
आप जीवन में कभी न उदास हों
परिस्थित्यां कैसी भी बनें जीवन में
हमेशा हमारा आपका साथ हो

करवा चौथ की बहुत बहुत बधाई

4- आप हमारे लिए इतना ज्यादा खास हैं
आप पर हमें पूर्ण विश्वास है
करवा मैय्या की ऐसी कृपा हो आप पर
आपकी हर मनपसंद चीज आपके पास हो

हैप्पी करवा चौथ

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर चांद कितने बजे निकलेगा? जानें समय, पूजा मुहूर्त, मंत्र और अर्घ्य विधि

5- करवा चौथ का त्योहार आया है
हर किसी के लिए खुशियां लेकर आया है
हम लोग अपनाते रहें एक दूसरे को जीवन भर
जैसे हम लोगों ने आज तक एक दूसरे को अपनाया है

करवा चौथ की बहुत बहुत बधाई

6- जीवन में अपनों के होने की बात और है
त्योहारों में करवा चौथ की बात ही और है
खाएंगे मिठाई, लैया, खील और खिलौने
साथ मिलकर पटाखे जलाने की बात और है

हैप्पी करवा चौथ

7- मेरी हर दुआ में शामिल आप होते हैं
कुछ लोग ही जीवन में खास होते हैं
उनमें ही शामिल है नाम आपका
त्योहार तब त्योहार लगता है जब साथ आप होते हैं..

करवा चौथ की शुभकामनाएं

8- चांद की रौशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई..

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved