Home > Kali Chaudas: काली चौदस पर बस कर दें ये छोटा सा उपाय, हर समस्या होगी दूर!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Kali Chaudas: काली चौदस पर बस कर दें ये छोटा सा उपाय, हर समस्या होगी दूर!

  • कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को काली चौदस कहते हैं.
  • इस दिन को बहुत से लोग नरक चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं.
  • दिवाली के पंच दिवस उत्सव का इसे दूसरा दिन माना जाता है.

Written by:Sneha
Published: October 22, 2022 07:48:17 New Delhi, Delhi, India

Kali Chaudas 2022: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को काली चौदस के नाम से जाना जाता है. इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. दिवाली के पंच दिवस पर्व का इसे दूसरा दिन मानते हैं. काली चौदस का पर्व भगवान विष्णु के नरकासुर पर विजय हासिल की और इसी उपलक्ष्य पर इसे मनाया जाता है. इस पर्व का देवी काली के पूजा से गहरा संबंध होता है.

यह भी पढ़ें: इस Diwali करें कौड़ियों के ये उपाय, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा!

तंत्र विद्या को प्राप्त करने वालों के लिए ये रात बहुत खास होती है और वे रातभर सिद्धि प्राप्त करने की पूजा करते हैं. इस दिन का सीधा संबंध मां काली से है और वे सर्वशक्तिशाली हैं. इस दिन को कैसे मनाते हैं और इसमें क्या उपाय करने चाहिए, चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर मनाई जाएगी हनुमान जयंती? जानें कैसा बन रहा योग

 काली चौदस पर बस कर दें ये छोटा सा उपाय

काली चौदस के दिन कालिका की विशेष पूजा करने से लंबे समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. काले जादू के बुरे प्रभाव, बुरी आत्माओं से सुरक्षा पाना है तो इस दिन आपको काली मां की पूजा जरूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kartik Amavasya 2022: दिवाली की रात बस कर दें ये काम, मिल जाएगी समस्याओं से मुक्ति!

इससे कर्ज से भी मुक्ति मिलती है. अपनी पूजा को सरसों के तेल में काली मां की आरती करें. उनका स्त्रोत करें और उनकी चालिसा पढ़कर मां काली के नाम का तब तक जाप करें जब तक वे कर सकते हैं. काली चौदस की पूजा करने से शनि का प्रकोप भी खत्म होता है.

यह भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर करना चाहते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न, तो करें ये उपाय

काली चौदस यानी 23 अक्टूबर की रात 11 काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियों को बांधकर 108 बार ओम श्री लक्ष्मी-नारायण नम: का जाप करना चाहिए. इससे आपको कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved