Home > Holika Dahan 2023: होलिका दहन के दिन न करें ये काम, वरना आपको झेलनी पड़ेगी बड़ी हानि
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Holika Dahan 2023: होलिका दहन के दिन न करें ये काम, वरना आपको झेलनी पड़ेगी बड़ी हानि

होलिका दहन के दिन कामों को करने की मनाही है. (फोटो साभार: freepik)

  • रंग और उल्लास का त्योहार होली देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है.

  • इस साल 7 मार्च 2023 को होलिका दहन किया जाएगा.

  • होलिका दहन के दिन कुछ काम को भूलकर भी नहीं करने चाहिए.


Written by:Kaushik
Published: March 04, 2023 01:15:13 New Delhi, India

Holika Dahan 2023: रंग और उल्लास का त्योहार होली का पर्व देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 8 मार्च होली मनाई जाएगी. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होली के दिन सभी लोग अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दिन कुछ काम को भूलकर भी नहीं करने चाहिए. वरना आपको जिंदगी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं कि वे काम कौन से हैं.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan Puja Samagri List in Hindi: होलिका दहन की पूजा इन चीजों के बिना है अधूरी, देखें लिस्ट

Holika Dahan 2023 दिन क्या न करें?

1. ज्योतिषविदों के अनुसार, होलिका दहन के दिन पीले या फिर काले रंग के कपडे पहनने की मनाही है. ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन के दिन ये दोनों रंग नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जिससे आपसी संबंध खराब होते हैं.

2. इसके अलावा होलिका दहन के दिन किसी को भी पैसे या अन्य कीमती चीजें उधार न दें. ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी की शुरुआत हो जाती है. जिसका सामना परिवार को करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी ना पहनें ये दो रंग के कपड़े, जानें क्यों होता है अशुभ

3. होलिका दहन के दिन सड़कों पर अजीब चीजें देखने को मिलती है. कहा जाता है कि ये सब चीजें टोने-टोटके वाली हो सकती हैं. इनका असर आप पर बुरा हो सकता है. इसलिए आप इस तरह की चीजों को न लांघे.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन की अग्नि में इन चीजों को करें अर्पित, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

4. होलिका दहन के दिन महिलाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे अपने बालों को खुले और रूखे न रखें. वे बालों में तेल लगाकर बांधकर रखें. मान्यता के अनुसार, खुले और रूखे बालों को देखकर नकारात्मक शक्तियां आकर्षित हो सकती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved