Home > Hindu Nav Varsh 2023 Date: हिन्दू नव वर्ष 2023 कब से शुरू हो रहा है? यहां जानें तारीख
opoyicentral

Hindu Nav Varsh 2023 Date: हिन्दू नव वर्ष 2023 कब से शुरू हो रहा है? यहां जानें तारीख

हिंदू नव वर्ष को नव संवत्सर कहा जाता है. इसकी शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होती है. आइए जानते हैं साल 2023 में हिंदू नव वर्ष कब से शुरू हो रहा है.

Written by:Kaushik
Published: January 02, 2023 05:42:35

 Hindu Nav Varsh 2023 Date in Hindi: हिंदू नव वर्ष को नव संवत्सर कहा जाता है. इसकी शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होती है, जो इस साल 2023 में 22 मार्च (Hindu Nav Varsh 2023 Date) को पड़ रही है. हिंदू नव वर्ष की तारीख निश्चित न होने की वजह यह है कि यह भारतीय संस्कृति की नक्षत्रों और कालगणना आधारित प्रणाली पर होती है. इसका निर्धारण पंचांग गणना प्रणाली के तहत सूर्य की पहली किरण के उदय के साथ होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू नव वर्ष के दौरान पर्यावरण पूरी प्रकृति नए स्वरूप में निखर रही होती है. यह वह समय होता है जब पतझड़ के बाद पेड़ पौधे बसंत ऋतु में प्रवेश कर रहे होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2023 Date: किस दिन मनाया जाएगा हिंदू नव वर्ष? जानें

2023 में किस तारीख को पड़ रहा है हिंदू नव वर्ष

बता दें कि हिंदू नव वर्ष 2023 में 22 मार्च को है. इस दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. देश में इस दिन सनातन धर्म के लोग अधिक उत्साह के साथ नववर्ष मनाते हैं. हिंदू नव वर्ष के दिन सुबह जगने के बाद घर में भक्ति में माहौल रहता है और दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से होती है.

हिंदू नव वर्ष के दिन से नवरात्रि के पर्व की शुरूआत होती है और घर-घर में घटस्‍थापना की जाती है. इसके साथ ही लोग प्रार्थना करते हैं कि नया साल सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्‍य लेकर आए.

यह भी पढ़ें: आटा गूंथते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना परिवार को भुगतना पड़ेगा दुष्परिणाम!

हिंदू धर्म के अलावा देश में रहने वाले बाकि धर्मों के लोग भी अपने अपने हिसाब से अपना नववर्ष मनाते हैं. पंजाबियों के लिए न्यू ईयर की शुरूआत बैसाखी के दिन होती है, जो वर्ष 2023 में 13 अप्रैल को पड़ेगा. लेकिन नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, पंजाबियों के लिए होला मोहल्ला नया वर्ष होता है और यह 14 मार्च को पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Donation After Sunset: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, वरना हो जाएंगे कंगाल

वहीं, कश्मीरी पंडित नवरेह के दिन नववर्ष अधिक उत्साह के साथ मनाते हैं. साल 2023 में यह 19 मार्च को पड़ेगा. मारवाड़ी लोग नववर्ष दीपावली के दिन मनाते हैं. इसके दूसरे दिन गुजरात के लोग नववर्ष मनाते हैं. बंगाली लोग पोहेला बैसाखी के दिन से अपना नया साल मानते हैं और मराठी लोग गुड़ी पड़वा के दिन से अपना नया वर्ष मनाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved