Home > Happy Guru Nanak Jayanti 2023: गुरुनानक जयंती पर सभी को लख-लख बधाईयां, भेजें अपनों को शुभ संदेश
opoyicentral
आज की ताजा खबर

5 months ago .New Delhi, India

Happy Guru Nanak Jayanti 2023: गुरुनानक जयंती पर सभी को लख-लख बधाईयां, भेजें अपनों को शुभ संदेश

गुरु नानक जयंती 2023 की बधाई. (फोटो साभार: Twitter)

27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाया जा रहा है. इसी दिन सिख लोग गुरु नानक जयंती मनाते हैं. गुरु नानक जी सिखों के पहले गुरू माने जाते हैं.

Written by:Sneha
Published: November 27, 2023 12:05:00 New Delhi, India

Happy Guru Nanak Jayanti 2023: भारत में कई सारे धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं. यहां पर उसी हिसाब से त्योहार भी मनाए जाते हैं. उन समुदायों में से एक हैं सिख लोग जिनके पहले गुरु नानक साहब थे और कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2023) के दिन गुरु नानक की जयंती मनाई जाती है. इस साल गुरु नानक जयंती 27 नवंबर दिन सोमवार को मनाया जा रहा है. इस दिन हिंदू धर्म के लोग भी दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और सिख समुदाय के लोग भी गुरुद्वारों में धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं. गुरु नानक जयंती को प्रकाश का त्योहार भी कहते हैं जो उनके लिए दीपावली की तरह होती है. चलिए आपको गुरु नानक जयंती के बारे में कुछ बात बताते हैं और साथ ही आप अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं भी भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2023 Deepdan: कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करने के होते हैं 5 फायदे, जानें कैसे

गुरुनानक जयंती पर सभी को लख-लख बधाईयां (Happy Guru Nanak Jayanti 2023)

1.गुरु ही पार लगावे नैया, गुरु ही भवसागर से खेवैया
गुरु चरन में शीश नवाऊं, गुरु बना ज्ञान कहां से पाऊं
पूरब की लख लख बधाई, हैप्पी गुरु नानक जयंती

2.संसार को जीतने से पहले स्वंय के विचारों
से इंसान को जीत लेना चाहिए यही जरूरी है
गुरु नानक जयंती की आप सभी को
लख लख बधाई

3.नानक नाम का जहाज है, जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरू करता मुझको प्यार, वही है मेरा खेवनहार
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4.अहंकार से ही सबकुछ बर्बाद हो जाता है
इसलिए अहंकार कभी भी नहीं करना चाहिए
हृदय में सेवाभाव रखें, तभी जीवन में सुख-शांति
बनी रहती है, यही गुरु नानक जी का संदेश है
Happy Guru Nanak Jayanti

5.राज करेगा खालसा बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरू की फतेह
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 27 नवंबर को देशभर में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक जी का जन्म हुआ था. सिख धर्म के गुरुओं की व्याख्यान तो खूब सुनने को मिलती है लेकिन गुरु नानक साहेब की बात सबसे अलग है. ऐसा बताया जाता है कि इनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को हुआ था. बहुत से लोग उनकी जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को भी मनाते हैं. मान्यता है कि 20 अगस्त 1507 को नानक जी गुरू बने थे और 22 सितंबर 1539 को 69 की आयु में इनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: Happy Constitution Day 2023 Wishes: संविधान दिवस पर सभी को भेजें शुभकामनाएं, समझे इस दिन का महत्व

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved