Home > Happy Navratri 2023 Day 4 Quotes in Hindi: मां कुष्मांडा की पूजा के साथ भेजें शुभकामनाएं, रोग-दोष होंगे दूर
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Happy Navratri 2023 Day 4 Quotes in Hindi: मां कुष्मांडा की पूजा के साथ भेजें शुभकामनाएं, रोग-दोष होंगे दूर

Katyayani Quotes in Hindi

  • 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है.

  • विक्रम संवत 2080 भी इसी दिन से लग गया है.

  • नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है.


Written by:Sneha
Published: March 25, 2023 06:00:54 New Delhi, India

Happy Navratri 2023 Day 4 Quotes in Hindi: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा पर चैत्र नवरात्रि शुरू होती है. 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हुई और नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा का होता है. ऐसा माना जाता है कि दुर्गा मां का चौथा स्वरूप मां कुष्मांडा देवी को सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति भी कहते हैं. मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस पूजा से रोग-दोष दूर होते हैं और शुभ मुहूर्त पर ही इस दिन की पूजा करनी चाहिए. पूजा शुरू करने से पहले अपनों को इस दिन के लिए विश करना मत भूलिएगा.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत

मां कुष्मांडा की पूजा के साथ भेजें शुभकामनाएं (Happy Navratri 2023 Day 4 Quotes in Hindi)

1. मां का रूप है कितना मनभावन
तन मन जीवन हो गया पावन
मां के कदमों की आहट से,
गूंज उठा मेरे घर का आंगन
मां कुष्मांडा का आशीर्वाद बना रहे
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

2. माता आई है, खुशियों के भंडार लाई है
सच्चे दिल से मांगकर तो देखो
मां की तरफ से कभी ना कभी होगी
प्रेम से बोलो जय माता दी
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत

3. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार
नन्हे नन्हे कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही है दुआ
जय माता दी

4. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
या देवी सर्वभूतेषु
शक्तिरुपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:
जय माता दी

5. सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है
वो देखो मंदिर में देवी मां मुस्कुराई है
जय मां दुर्गा, जय माता दी

6. मां दुर्गा का सर पर हाथ हो
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो
घर में सुख शांति का निवास हो
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
शुभ नवरात्रि, जय माता दी

7. जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां
जय माता दी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:Navratri 2023 Upay: चैत्र नवरात्रि पर करें पान के पत्ते का ऐसा उपयोग, समस्याएं होंगी दूर और आप होंगे मालामाल!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved