Home > Vakratunda Mahakaya Mantra Meaning in Hindi: गणपति के इस महामंत्र का जाप समझकर ही करें, वरना नहीं होगा कल्याण!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

8 months ago .New Delhi, India

Vakratunda Mahakaya Mantra Meaning in Hindi: गणपति के इस महामंत्र का जाप समझकर ही करें, वरना नहीं होगा कल्याण!

गणपति के मंत्र का हिंदी में अर्थ. (फोटो साभार: Unsplash)

19 सितबंर 2023 से गणेश चतुर्थी प्रारंभ हो रही है. गणेश चतुर्थी में देशभर में महोत्सव मनाया जाता है. इस खास पर्व को हर साल भाद्रपद माह में मनाते हैं.

Written by:Sneha
Published: September 19, 2023 09:51:02 New Delhi, India

Vakratunda Mahakaya Mantra Meaning in Hindi: सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा सर्वप्रथम मानी जाती है. उनकी पूजा के बाद ही किसी भी देवी-देवता की पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस साल ये दिन 19 सितंबर दिन मंगलवारको पड़ा है और इस दिन देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान गणेश की पूजा करते समय वैसे तो कई मंत्रों का महत्व बताया गया है लेकिन गणपति का एक ऐसा मंत्र है जिसे आप अक्सर सुनते या पढ़ते होंगे. शादी का कार्ड हो या कोई भी शुभ काम हो इस मंत्र को बोले बिना पूजा असफल मानी जाती है. इस मंत्र का हिंदी में अर्थ क्या होता है ये जानते हैं आप?

यह भी पढ़ें: Devotional Songs of Lord Ganesh: ‘गणपति बप्पा मोरिया’ समेत ये हैं गणेश चतुर्थी के 10 सबसे पॉपुलर भजन, ये रही लिस्ट

वक्रतुंड महाकाय मंत्र का अर्थ क्या है? (Vakratunda Mahakaya Mantra Meaning in Hindi)

भगवान गणेश का महामंत्र ‘वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ’ (Vakratunda Mahakaya Mantra) को माना जाता है. इस मंत्र का जाप निरंतर करने से गणपति प्रसन्न होते हैं. उस पर भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है और वह उसका कल्याण करते हैं. भगवान गणेश के इस मंत्र का उच्चारण प्रात: सुबह करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है और इसके साथ-साथ आपके जीवन में खुशियों से लेकर सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

अर्थ: ”हे घुमावदार सूंड वाले विशालकाय गणेश, जिनका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान है, सदा मेरे सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण करें.”

क्या हैं इस मंत्र के लाभ? (Benefits of Ganesh Mantra)

सुबह-सुबह इस मंत्र का उच्चारण करने से आपका पूरा दिन बहुत ही शुभ जाता है. इस मंत्र का उच्चारण करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. इस मंत्र का उच्चारण करने से कार्य में बाधा डालने वाले नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाते हैं और लाभ मिलता है.भगवान गणेश की पूजा करने के दौरान इस मंत्र का उच्चारण करने से आपकी बुद्धि का विकास होता है. भगवान गणेश सर्वप्रथम पूजनीय देवता हैं और सुबह सबसे पहले श्री गणेश के इस मंत्र का उच्चारण करने से सभी कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाते हैं. गणेश भगवान के इस मंत्र का जाप करने से भय, शंका और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.भगवान गणेश के इस मंत्र के जाप से आपको जीवन में सफलता पाने की शक्ति प्राप्त होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Happy Ganesh Chaturthi Images: अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, दिल से करें बप्पा का स्वागत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved