Home > तुलसी की जड़ से करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

तुलसी की जड़ से करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत!

ज्योतिष शास्त्र में तुलसी का पौधा और इसकी जड़ का काफी अधिक महत्व है. तो चलिए हम आपको बताएंगे तुलसी के पौधे की जड़ और उसके पौधे का किस प्रकार प्रयोग कर अपनी किस्मत को चमका सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 15, 2022 08:18:16 New Delhi, Delhi, India

Tulsi: हिंदू (Hindu) धर्म में अधिकतर घरों में आपको तुलसी (Tulsi) का पौधा अवश्य मिलेगा. धार्मिक कार्य और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का स्वरूप बसता है. नियमित रूप से तुलसी के पौधे में पानी दें. उनकी पूजा (Puja) करें और पौधे की सेवा करें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं धन, सुख और शांति प्रदान करती हैं.

यह भी पढें: Diwali 2022 पर भूलकर भी इन चीजों को न करें नजरअंदाज, वरना मां लक्ष्मी की कृपा के लिए तरस जाएंगे आप!

ज्योतिष शास्त्र में तुलसी का पौधा और इसकी जड़ का काफी अधिक महत्व है. तो चलिए हम आपको बताएंगे तुलसी के पौधे की जड़ और उसके पौधे का किस प्रकार प्रयोग कर अपनी किस्मत को चमका सकते हैं.

1.काम में सफलता पाने के लिए

यदि आपको किसी कार्य में लगातार सफलता नहीं मिल रही है. तो आप तुलसी की जड़ लेकर गंगाजल से धो लें. फिर इसकी पूजा कर लें. इसके बाद इसे पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.

यह भी पढें: Diwali Vastu Tips: दीपावली की सफाई में घर से हटा दें ये सारी चीजें, शुरू हो जाएगी धन की वर्षा!

2.ग्रहों की शांति के लिए

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि आपकी कुंडली में ग्रह दोष पाया जाता है. तो आप तुलसी की पूजा करके थोड़ी सी जड़ निकाल लें. इसके बाद इसे ताबीज में डालकर या फिर लाल रंग के कपड़े में लाल रंग के कपड़े में बांध लें और गले में पहन लें. ऐसा करने से ग्रहों की शांति होगी.

यह भी पढें: Kartik 2022 Festival Calendar: कार्तिक माह में कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे, देखें

3.धन लाभ के लिए

आर्थिक संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए तुलसी में हर दिन सुबह जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक जलाएं.साथ ही तुलसी की जड़ को लेकर चांदी की ताबीज में डालकर गले में पहन लें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा और धन संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी.

यह भी पढें: 

4.तुलसी पूजा के समय इस मन्त्र का करें जाप

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि तुलसी पूजा के दौरान मंत्र का जाप किया जाए तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि जिस घर में इस मंत्र के साथ तुलसी की पूजा की जाती है. वहां हमेशा बरकत बनी रहती है. एनडीटीवी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी में जल देते समय तुलसी मंत्र- ”महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आदि व्याधि हर नित्यं तुलसी त्वम नमोस्तुते” का आप कम से कम 108 बार जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved