Home > घर में खाना खाते समय न करें ये गलती, वरना हो सकते हैं वास्तु दोष का शिकार
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

घर में खाना खाते समय न करें ये गलती, वरना हो सकते हैं वास्तु दोष का शिकार

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गलत दिशा में बैठकर खाना खाने से इंसान वास्तु दोष का शिकार हो सकता है. आइए जानते हैं इस दोष के प्रभाव और इनसे बचने के उपाय.

Written by:Kaushik
Published: September 18, 2022 04:30:33 New Delhi, Delhi, India

 Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में कई उपाय बताए गए हैं. कई बार ऐसा होता है कि कई कोशिशों के बाद भी घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है और इंसान के सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही चला जाता है. वास्तु शास्त्र कई प्रकार से इंसान के जीवन को प्रभावित करता है. वास्तु दोष की वजह से हमारे परिवार और तरक्की की सुख-शांति भंग हो जाती है. वास्तु दोष (Vastu Dosh) घर में खान-पान और वैभव की वजह से बन सकता है. यहां हम आपको वास्तु शास्त्र में ऐसे ही दोषों से बचने के लिए सरल उपाय के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कब है आश्विन माह का शुक्र प्रदोष व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गलत दिशा में बैठकर खाना खाने से इंसान वास्तु दोष का शिकार हो सकता है. आइए जानते हैं इस दोष के प्रभाव और इनसे बचने के उपाय.

खाना खाते वक्त ना करें ये गलती

वास्तु के मुताबिक, हमेशा जमीन पर बैठकर ही व्यक्ति को भोजन करना चाहिए. खाना खाते समय ध्यान रखें कि आपका मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए. अगर आप इसके विपरीत किसी भी दिशा में मुंह करके खाना खाते हैं. तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. लेकिन यदि आप किसी टेबल पर बैठकर भोजन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Indira Ekadashi 2022 Date: कब है इंदिरा एकादशी? जानें शुभ मुर्हूत और पूजा विधि

तो अपना मुंह हमेशा पूर्व दिशा की तरफ ही रखें. अगर आपकी फैमिली में लोग डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं. तो उसे कभी खाली ना छोड़ें. टेबल पर हमेशा खाने की सामग्री, मिठाई और फल होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: रसोई की गलत दिशा खराब कर सकती है आपके घर की स्थिति, जानें Vastu Tips

घर आए मेहमानों को कैसे खिलाएं खाना?

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, घर आए मेहमानों को भोजन करवाते समय पश्चिम या फिर दक्षिण की तरफ मुंह करके बैठाना चाहिए. भोजन से पहले ईष्टदेव को भोग जरूर लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में अन्नपूर्णा का वास रहता है. अगर आप वास्तु के इस नियम का पालन करते हैं तो घर में हमेशा धन में बढ़ोतरी होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved