Home > Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग कुछ ना कुछ नया खरीदते हैं.
  • बहुत से लोग धनतेरस पर कार खरीदने का प्लान बना रहे होंगे.
  • अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान है तो इन बातों का ध्यान जरूर ध्यान रखें.

Written by:Sneha
Published: October 21, 2022 04:19:29 New Delhi, Delhi, India

Buy a Car on Dhanteras 2022: दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस मौके पर लोग सोना, चांदी, इलेक्ट्रिक आइटम्स और दो या चार व्हीलर्स खरीदते हैं. ये शुभ मौका होता है जब कोई किसी चीज को खीरीदते हैं और बहुत से लोग पहले से ही चीजों को बुक करवा लेते हैं. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2022: 17 लाख दीप से सजेगी रामनगरी, जानें कितना भव्य होगा दीपोत्सव

धनतेरस कार खरीदते समय में ध्यान रखें ये बात

धनतेरस पर गाड़ियों के शोरूमें एक से बढ़कर एक सेल लग जाती है. अलग-अलग ब्रांड्स और फीचर्स वाली गाड़ियां मार्केट में आ जाती हैं. अगर आप भी ऐसे में गाड़ी खरीदने का मन बना चुके हैं तो इन बातों का खास ख्याल जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर इन स्थानों पर जलाएं दीपक, धन की होगी वर्षा

1. ऑफर का ध्यान रखें: कार खरीदते समय अलग-अलग शोरूम में ऑफर चेक करें. जहां आपको भारी डिस्काउंट मिलता है उसी के साथ जाएं और कार धनतेरस के लिए बुक करवा लें. अगर कार खरीदने का प्लान है तो ये आपके बजट में आ सकती है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras पर क्यों खरीदे जाते हैं बर्तन? जानें इसके पीछे की वजह

2. बजट का ध्यान रखें: जब भी कार खरीदें तो गाड़ियों के फीचर्स देखने के बाद बजट भी देख लें. खरीदने से पहले अपना बजट बता दें और उसके बाद उसी हिसाब से गाड़ी खरीदें. वरना बाद में पछताना पड़ सकता है. अपने बजट के मुताबिक कार खरीदेंगे तो आप खुश रहेंगे.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर सज गई अयोध्या नगरी, दीपोत्सव की पूरी है तैयारी, देखें VIDEO

3. गारंटी की जांच करें: कार खरीदने के बाद मेंटेंनेस काफी हो जाता है. ऐसे में अगर आप कार की वारंटी और गारंटी चेक कर लेते हैं तो सर्विसिंग में खर्चा कम आएगा. खरीदने के बाद भी आप कुछ साल आराम से कम खर्चे में सर्विस करा सकते हैं.

4. शुभ मुहूर्त: अगर आप इन सबमें मानते हैं तो धनतेरस पर शुभ मुहूर्त पर ही अपनी मनपसंद कार घर लाएं. इससे आपको आंतरिक संतुष्टि मिलेगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved