Home > Mahashtami 2023: इस महाष्टमी पर बन रहा है कई सालों बाद गजब का संयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Mahashtami 2023: इस महाष्टमी पर बन रहा है कई सालों बाद गजब का संयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत!

शारदीय नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. (फोटो साभार: Unsplash)

  • 29 मार्च को नवरात्रि का आठवां दिन यानी अष्टमी है.

  • चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी के दिन अ्दभुत संयोग बन रहा है.

  • कुछ राशियों के लिए ये समय काफी अच्छा होने वाला है.


Written by:Sneha
Published: March 27, 2023 10:30:56 New Delhi, India

Mahashtami 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. शुभ महीना होने के कारण विवाह को छोड़कर लोग हर शुभ काम कर लेते हैं. मां दुर्गा की इस उम्मीद से पूजा करते हैं कि आने वाला समय उनके लिए अच्छा जीवन लेकर आएगा. हिंदू पांचांग के अनुसार, इस महाष्टमी पर ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है और ऐसा नजारा 700 सालों के बाद आया है. इससे कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है और इनका आने वाली जीवन अच्छा बन सकता है. नवरात्रि के महाष्टमी पर अगर इन राशियों ने विशेष पूजा की तो लाभ निश्चित है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Upay: अष्टमी, नवमी से पहले कर लें ‘लक्ष्मी साधना’, खत्म होगी आर्थिक तंगी!

महाष्टमी पर इन राशियों के लिए अद्भुत संयोग (Mahashtami 2023)

चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी 29 मार्च को मनाई जानी है. चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि के कई मायने सामने आए हैं. इस बार की महाष्टमी पर ग्रहों का अद्भुत संयोग बना है और ऐसा संयोग 700 सालों के बाद आएगा. ये किन किन राशियों के लिए अच्छा है चलिए बताते हैं.

1. मिथुन राशि (Gemini): इन राशि के जातकों को विशेष फल मिलेगा. इस दौरान आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है, विवाह के योग बनेंगे और अगर विवाहित हैं तो जीवन अच्छा रहेगा. व्यापार में भी आपको लाभ होने के आसार दिख रहे हैं.

2. कर्क राशि (Cancer): इस राशि के जातकों के लिए महाष्टमी के दिन हंस और मालव्य राजयोग के शुभ परिणाम ला रहा है. कार्यक्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. बेरोजगारों की नौकरी लग सकती है और कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Katyayani Quotes in Hindi: अपने जीवन में अपनाएं मां कात्यायनी के अनमोल वचन, बरसेगी देवी की कृपा

3. कन्या राशि (Virgo): इन राशि के जातकों के लिए समय शुभ है. छात्रों के लिए समय शानदार है, परिणाम अच्छे होंगे. व्यापारियों के लिए समय बेहत होगा और बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी.

4. मकर राशि (Capricorn): इन राशि के जातकों के परिवार पर शुभ संयोग का असर पड़ेगा. आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ बिजनेस में कई बड़ी डील हो सकती है. छात्रों के लिए समय शुभ है.

5. मीन राशि (Pisces): इन राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में शुभ संयोग बन रहा है. नौकरी मिलने के साथ तरक्की भी होगी. परिवार का साथ बना रहेगा और बिजनेस करने जा रहे हैं तो समय अच्छा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Day 6: शादी ना होने से परेशान हैं? तो इस विधि से करें मां कात्यायनी की पूजा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved