Home > Chaiti Chhath Puja Geet: दिल को लुभाने वाले हैं ये 5 सुपरहिट छठ गीत, मन हो जाएगा भक्तिमय
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Chaiti Chhath Puja Geet: दिल को लुभाने वाले हैं ये 5 सुपरहिट छठ गीत, मन हो जाएगा भक्तिमय

छठ पूजा की शुरुआत और समाप्ति की तारीख. (फोटो साभार: Unsplash)

  • 25 मार्च से चैत्र छठ पर्व शुरू हो चुका है.

  • 28 मार्च को इस व्रत की समाप्ति होगी.

  • साल में दो बार छठ पूजा का पर्व आता है.


Written by:Sneha
Published: March 26, 2023 05:15:08 New Delhi, India

Chaiti Chhath Puja Geet: साल में 2 छठ पूजा होती है एक चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में और दूसरी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में पड़ता है. छठ पर्व मूलरूप से बिहार का पर्व है लेकिन अब इसे देशभर में मनाया जाता है क्योंकि देशभर में बिहार के लोग अलग-अलग वजहों से रहने लगे हैं. चैत्र माह में पड़ने वाली छठ को चैती छठ पूजा कहते हैं. 25 मार्च को नहाय-खाय, 26 मार्च को खरना, 27 शाम का अर्घ्य और 28 मार्च को सुबह का अर्घ्य देकर चैती छठ पर्व 2023 का समापन हो जाएगा. इन चार दिनों में इस पर्व को मनाने वालों के घरों में लोकगीत बजते हैं. यहां हम भक्तिमय कर देने वाले लोकगीतों की लिस्ट (Chhath Puja Song Playlist) आपके लिए लाए हैं.

यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2023: वर्षों बाद चैती छठ पर बन रहा है खास संयोग, जानिए संध्या और उषा अर्घ्य का मुहूर्त और शुभ मुहूर्त

दिल को लुभाने वाले हैं ये 5 सुपरहिट छठ गीत (Chaiti Chhath Puja Geet)

1. उग हे सूरज देव (Uga Hai Suraj Dev)

मशहूर गायिका अनुराधा पोड़वाल ने भोजपूरी भाषा में ये एक ऐसा छठ गीत गाया है जो आज भी लोगों के दिलों पर छाया है. उनकी मधुर आवाज ने इस गीत को और भी खूबसूरत बना दिया है जिससे मन भक्ति में डूब जाने को दिल करता है.

2. पहिल पहिल छठी मईया (Pahile Pahil Chhathi Maiya)

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का गाया ये गीत बहुत ही खूबसूरत है. इस गाने को जिस तरह से फिल्माया गया है वो आज के युवाओं के लिए बड़ी मिसाल है क्योंकि आज के लोग अपनी परंपरा भूलते जा रहे हैं.

3. मारबो रे सुगवा धनुष से सुगा गिरे मुरुछाय (Uga Hai Suruj Dev)

मशहूर भोजपुरी सिंगर कल्पना पोटावरी (Kalpana Patowary) का ये छठ गीत सुनना और देखना चाहिए. इस गीत को देखकर आपको काफी सीख मिलेगी.

4. जय छठी मईया (Jai Chhathi Maiya)

साल 2021 में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ एक खूबसूरत छठ गीत बनाया. इस गाने को उन दोनों पर फिल्माया भी गया था. इस गीत को खूब पसंद किया जाता है.

5. घरे घरे होता छठी माई के बरतिया (Ghare Ghare hota chhathi Maai ke Baratiya)

भोजपुरी एक्ट्रेस अमरपाली दुबे ने ये छठ गीत गाया है. इस गीत को उनके ऊपर फिल्माया गया है. इस गीत को खूब पसंद किया जाता है और इस गीत में छठ पूजा को पूरी तरह से दिखाया गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Katha in Hindi: क्या है चैती छठ पूजा की कथा? जानें पूजा विधि और महत्व भी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved