Home > Braj Ki Holi 2023 Dates: मथुरा में किस तारीख को कौन सी होली मनाई जाएगी? यहां जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Braj Ki Holi 2023 Dates: मथुरा में किस तारीख को कौन सी होली मनाई जाएगी? यहां जानें

होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. (फोटो साभार: Pixabay)

  • होली के त्योहार को देश समेत विदेशों में भी मनाया जाता है.

  • मथुरा में होली के कुछ दिन पहले ही कई तरह से होली खेली जाती है.

  • ब्रजभूमि में 40 दिनों तक होली का त्योहार मनाया जाता है.


Written by:Kaushik
Published: February 19, 2023 02:05:05 New Delhi, India

Braj Ki Holi 2023 Dates: रंगों का पर्व होली हिंदू धर्म में खास महत्व है. होली के त्योहार को देश समेत विदेशों में भी मनाया जाता है. यह भारत में वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है. इस त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली को लोग अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रीति-रिवाज के द्वारा मनाते हैं. उत्तर प्रदेश के वृंदावन और मथुरा श्री कृष्ण और राधारानी के साथ होली के कुछ दिन पहले ही कई तरह से होली खेली जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में ब्रजभूमि एक ऐसी जगह हैं जहां होली के पर्व को अधिक जोश, मस्ती और उल्लास के साथ मनाया जाता है. ब्रजभूमि में 40 दिनों तक होली का त्योहार मनाया जाता है. ब्रज धाम में केवल रंगों से ही नहीं होली खेली जाती. इसके अलावा कई अन्य तरीकों से भी होली खेली जाती है. आइए जानते हैं मथुरा में किस तारीख को कौन सी होली मनाई जाएगी?

मथुरा में किस तारीख को कौन सी होली है? (Braj Ki Holi 2023 Dates)

लड्डूमार होली- होली की शुरुआत बरसाना में लड्डूमार होली से होती है. यह पर्व श्री राधा रानी के जन्म स्थल बरसाना में राधा रानी के श्रीजी मंदिर में लड्डूमार होली खेली जाती है. इस बार लड्डूमार होली 27 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Holi Date 2023: मार्च में किस तारीख को है होली? जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

लट्ठमार होली- मथुरा में लट्ठमार होली 28 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस खास अवसर पर नंदगांव से आए ग्वालों पर बरसाना की ग्वालिनें लट्ठ बरसाकर होली खेली जाती है. इसके अलावा नंदगांव में भी लट्ठमार होली खेली जाती है. इस बार नंदगांव की लट्ठमार होली का उत्सव 1 मार्च 2023 को है.

रंगोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम- श्री कृष्ण जन्मभूमि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिनमें भरकर गुलाल उड़ता है. इस उत्सव के दिन ऐसी कोई गली नहीं बचती, जहां रंग की छाप न हो. इस बार 3 मार्च 2023 को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023 Puja Vidhi: सोमवती अमावस्या पर इस विधि से करें पूजा, जीवन के सभी दुख होंगे दूर

छड़ीमार होली- इसके अलावा गोकुल में छड़ीमार होली खेली जाती है. इस बार गोकुल छड़ीमार होली 4 मार्च 2023 को खेली जाएगी. इस होली को लठमार होली के नाम से भी जाना जाता है. फालेन गांव में महा होलिका दहन होता है.

द्वारकाधीश का डोला- मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर का डोला निकाला जाता है. इसके साथ ही चौबों का डोला भी निकलता है. ये अति सुंदर होता है. इस बार रंगोत्सव का यह डोला 7 मार्च 2023 को मथुरा की गली-गली से निकलेगा.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023 Date: कब है सोमवती अमावस्या? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दाऊजी का हुरंगा- इसके बाद मुख्य होली वाले दिन जहां पूरे ब्रज मंडल में होली खेली जाएगी. तो वहीं, बलदेव मंदिर से होता हुआ दाऊजी का हुरंगा निकलेगा. यह हुरंगा 8 मार्च 2023 को निकलेगा.

रंग पंचमी पर रंगनाथ जी मंदिर में होली- इसके बाद 12 मार्च को रंग पंचमी पर रंगनाथ जी मंदिर में होली का उत्सव मनाया जाएगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved