Home > Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर बहनें अपने जीभ पर क्यों चुभाती हैं कांटा? जानें कारण
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर बहनें अपने जीभ पर क्यों चुभाती हैं कांटा? जानें कारण

भाई दूज के मौके पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की दुआ करती हैं और इस दिन उन्हें गालियां भी देती हैं और शाप भी देती हैं. जानिए इसके पीछे का राज.

Written by:Gautam Kumar
Published: October 25, 2022 12:12:15 New Delhi, Delhi, India

Bhaidooj in Bihar: हिंदू (Hindu) धर्म में भाई दूज (Bhai Dooj) का विशेष महत्व है. पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली उत्सव का समापन भाई दूज के साथ होता है. देश में अलग-अलग जगहों पर त्योहार अपने-अपने तरीके से मनाए जाते हैं. इसी तरह भाई दूज के पर्व की अनूठी परंपरा भी अलग-अलग जगहों पर निभाई जाती है. वैसे भाई दूज प्यार और स्नेह का पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर बधाई देती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

वहीं भाई दूज पर बहनें अपने भाइयों की जुबान में कांटों को चिपकाकर उन्हें कोसती हैं. तो आइए जानते हैं क्या है भाई दूज की इस अनोखी परंपरा के पीछे का राज.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022 date: कब है भाई दूज? जानें शुभ मुहूर्त और तिलक विधि

निभाई जाती है अनोखी परंपरा

भाई दूज पर्व की यह अनूठी परंपरा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य जगहों पर देखने को मिलती है. इस परंपरा के तहत, भाई दूज के अवसर पर बहनें पहले अपने भाइयों को मरने का श्राप देती हैं और फिर प्रायश्चित के लिए अपनी पर कांटा चुभाती हैं. इसके अलावा इस दिन बहनें यमलोक के जीवों की मूर्तियां बनाती हैं और उसकी कुटाई भी करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन भाइयों को गाली देने और श्राप देने से वे यमराज से नहीं डरते.

यह भी पढ़ें: गोवर्धन पूजा के दिन कर लें ये 5 काम, बनी रहेगी सुख-समृद्धि!

यह है पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार यम और यमनी पृथ्वी लोक में विचरण कर रहे थे. इस दौरान यम और यमनी किसी ऐसे व्यक्ति के पास यमलोक पहुंचना चाहते थे, जिसे बहन ने कभी गाली या शाप न दिया हो. इसी बीच उन दोनों को एक ऐसा शख्स मिल गया जिसे उनकी बहन ने न कभी गाली दी थी और न ही कभी शाप दिया था. ऐसे में यम और यमनी अपने भाई की आत्मा को हराने की कोशिश करने लगे.

यह भी पढ़ें: Govardhan Puja 2022: क्यों मनाते हैं गोवर्धन पूजा का पर्व? जानें महत्व और कहानी

जब बहन को इस बात का पता चला तो उसने अपने भाई को बचाने की पूरी कोशिश की. भाई को बचाने के लिए बहन ने बिना वजह गाली देकर भाई को श्राप दे दिया. जिससे यम और यमनी का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. माना जाता है कि यह परंपरा तभी से चली आ रही है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved